26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश से मौसम हुआ सुहावना, पहा​डियों पर आई हरियाली

अलवर. जेठ के महिने में गर्मी का मौसम रहता है लेकिन इस बार इंद्रदेव मेहरबान हो रहे हैं और रूक रूक कर बारिश हो रही हैं। इससे मौसम सुहावना हो गया है। अलवर जिले की पहाडियां जो गर्मी में हर बार सूखी नजर आती थी अब हरियाली से भर गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Jyoti Sharma

Jun 05, 2025

अलवर. जेठ के महिने में गर्मी का मौसम रहता है लेकिन इस बार इंद्रदेव मेहरबान हो रहे हैं और रूक रूक कर बारिश हो रही हैं। इससे मौसम सुहावना हो गया है। अलवर जिले की पहाडियां जो गर्मी में हर बार सूखी नजर आती थी अब हरियाली से भर गई है

अरावली की पहाडि़यों की खूबसुरती देखती ही बन रही है। हरी भरी पहा​​डियों को देखकर मानसून का नजारा दिखाई दे रहा है। बाला किला, किशनकुंड, नटनी का बारा, भूरासिद्ध की पहाडियां चारों तरफ से हरी नजर आ रही है। जिसको देखने के लिए दूर दूर से पर्यटक यहां आ रहे हैं।