Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो जगह सूने मकानों में दिनदहाड़े चोरी, लाखों के जेवरात व नकदी पारज्. पढ़े खबर

किशनगढ़बास. कस्बे में सोमवार को चोरों ने दिनदहाड़े अलग-अलग जगह पर दो सूने घरों में चोरी की वारदात को अंजमा दिया। पुलिस ने बताया कि अहमद बास कॉलोनी के एक घर से वरेी सोने चांदी के जेवरात सहित एक लाख रुपए नकद चोरी कर ले गए।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

kailash Sharma

May 20, 2025


किशनगढ़बास. कस्बे में सोमवार को चोरों ने दिनदहाड़े अलग-अलग जगह पर दो सूने घरों में चोरी की वारदात को अंजमा दिया। पुलिस ने बताया कि अहमद बास कॉलोनी के एक घर से वरेी सोने चांदी के जेवरात सहित एक लाख रुपए नकद चोरी कर ले गए।
कस्बे के अहमद बास मोहल्ला निवासी रमेश कुमार पुत्र फूलचंद ङ्क्षसधी खत्री ने थाने में मामला दर्ज कराया कि वह अपनी परचूनी की दुकान पर गया था। सोमवार 19 मई को दोपहर करीब बारह-एक बजे उसकी पत्नी अनीता घर का ताला लगाकर पास ही मंदिर में पूजा करने गई थी घर पर और कोई नहीं था। घर को सूना देखकर चोर गेट का ताला खोल कर घर के अंदर घुस गए। कमरे में रखी अलमारी में रखी सोने की चार अंगूठी, सोने का एक पेंडल लॉकेट, सोने का हनुमान जी का लॉकेट, सोने की तीन चूडिय़ां तथा चांदी की तीन जोड़ी पायजेब, चांदी की तीन चेन, चांदी की तीन जोड़ी चुटकी, चांदी का एक गिलास, करीब 60 - 70 चांदी के सिक्के और एक लाख रुपए नकद राशि लेकर फरार हो गए। जब पत्नी मंदिर से आई तो देखा कि गेट का ताला खुला हुआ है। अंदर के कमरों का गेट भी खुले हुए थे अलमारी में रखा सामान इधर-उधर बिखरे हुए मिले। इसके बाद उन्होंने थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है। इधर कस्बे के वार्ड संख्या आठ में दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोडक़र चोरी की घटना को अंजाम दिया।
घर के मालिक सरदार महेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि उनकी पत्नी लगभग 1 घंटे के लिए पड़ोस में गई थीं, जब वह वापस लौटीं तो घर का ताला टूटा हुआ था और घर से सोने के जेवरात और 20 हजार रुपए नकद नगद गायब थे। चोर घर से एक सोने की चेन, एक अंगूठी, सोने के टॉप्स और 20 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
कस्बे में बढ़ रही चोरी की घटनाएं
किशनगढ़ बास कस्बे में यह 5 दिन में दिनदहाड़े चोरी की तीसरी घटना है। इससे पहले भी दो अन्य चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और चोरों को पकडऩे के लिए प्रयास कर रही है। वहीं कस्बे में बढ़ रही चोरी की वारदतों को लेकर आमजन में भारी रोष व्याप्त है।