
ट्रांसपोर्टर के सूने मकान से हजारों की नगदी और जेवरात चोरी
अलवर शहर के 200 फीट रोड स्थित ट्रांसपोर्टर के सूने मकान से चोर ताले तोडकऱ लाखों रुपए की नगदी और जेवरात चोरी कर ले गए। घटना के संबंध एनईबी थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि 200 फीट रोड निवासी मानराज पुत्र नूर मोहम्मद ने मामला दर्ज कराया है कि वह ट्रांसपोर्टर का काम करता है। चाचा का निधन होने पर 12 मार्च को वह परिवार सहित अपने गांव बंदीपुरा-मालाखेड़ा गया था। पीछे से सूना मकान पाकर चोरों ने मेनगेट और कमरों के ताले तोड़ दिए और अंदर घुस गए
। इसके बाद अलमारियों को ताले तोडकऱ 11 तोला सोना और ढाई किलो चांदी के आभूषण के साथ 2.40 लाख रुपए चोरी कर ले गए। 14 मार्च की शाम को जब वह वापस घर लौटे तो घर के ताले टूटे मिले और कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
ये सामान चोरी कर ले गए चोर
रिपोर्ट के अनुसार मानराज के घर से चोर 5 तोला सोने की मोहर, दो तोला सोने के गुलबंद, एक तोला सोने का ताबीज, एक तोला सोने के कुंडल, आधा तोला सोने की बाली, आधा किलो चांदी के पायजेब, चांदी की रानीहार, चांदी के दो हथफूल, चांदी का लच्छा, चांदी की चार चेन, चांदी की 12 अंगूठी, चांदी की एक सावनझड़ी, चांदी की एक जोड़ी जस्तबंद, चांदी की दो जोड़ी घड़ी चूड़ी, दो जोड़ी चांदी पायल, दो जोड़ी चांदी के कुंडल और 2 लाख 40 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए।
Published on:
17 Mar 2024 01:03 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
