सरकारी कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 202-26 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए आवेदन करने का 25 जून बुधवार को आखिरी मौका है। जिन विद्यार्थियों ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए आवेदन नहीं किया है वे कर सकते हैं।
सरकारी कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 202-26 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए आवदेन करने का 25 जून बुधवार को आखिरी मौका है। जिन विद्यार्थियों ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए आवेदन नहीं किया है वे कर सकते हैं। कॉलेजों में रिक्त सीटों को भरने के लिए आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा ने दो बार आवेदन की तिथि में बदलाव किया, ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी आवेदन कर सकें।
26 जून को कॉलेजों में आवेदन पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा। उसके बाद 27 जून को अंतिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन और 2 जुलाई विद्यार्थी कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन एवं ई-मित्र पर शुल्क जमा करवा सकते हैं।
कॉमर्स कॉलेज में संचालित बीबीए पाठ्यक्रम के लिए अलग से कार्यक्रम जारी होगा। इसकी केन्द्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया होगी। इसके संबंध में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर की ओर से कॉमर्स कॉलेजों के प्राचार्यों को एक पत्र जारी किया है। इसमें जानकारी दी गई है कि बीबीए संकाय में प्रवेश प्रक्रिया सेंटर फॉर इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेस की ओर से केन्द्रीकृत प्रवेश माध्यम से की जानी है। इसके लिए 12 विश्वविद्यालयों के अंतर्गत संचालित कॉलेजों का विवरण मांगा है।