3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: राजकीय महाविद्यालय की जर्जर हालत: बूंदाबांदी में टपकी छत, स्टाफ रूम में भरा पानी

राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ की हालत इन दिनों अत्यंत दयनीय बनी हुई है। महज हल्की बूंदाबांदी में ही कॉलेज की छत टपकने लगती है और भवन की दीवारें जगह-जगह से जर्जर हो चुकी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ की जर्जर हालत (फोटो - पत्रिका)

राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ की हालत इन दिनों अत्यंत दयनीय बनी हुई है। महज हल्की बूंदाबांदी में ही कॉलेज की छत टपकने लगती है और भवन की दीवारें जगह-जगह से जर्जर हो चुकी हैं। बुधवार को हुई बारिश के बाद तो स्टाफ रूम में पानी भर गया, जिससे शिक्षकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।


कॉलेज भवन की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। कई कक्षाओं की छतों से लगातार पानी टपक रहा है, जिससे पढ़ाई बाधित हो रही है। वहीं दीवारों की प्लास्टर जगह-जगह से झड़ चुकी है और नमी के कारण फंगस व बदबू भी फैल रही है।

स्टाफ रूम में हालात और भी खराब हैं। बुधवार को हुई बारिश में स्टाफ रूम के भीतर इतना पानी भर गया कि फर्नीचर तक भीग गया। शिक्षक फाइलें और जरूरी दस्तावेज बचाने में लगे रहे। लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और शिक्षा विभाग से अपेक्षा की जा रही है कि वे शीघ्र संज्ञान लें और महाविद्यालय की मरम्मत के लिए आवश्यक बजट स्वीकृत करवाएं, ताकि विद्यार्थियों को सुरक्षित और बेहतर शिक्षा का माहौल मिल सके।