29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: महिला सशक्तिकरण एवं बालिका शिक्षा के लिए कार्यशाला आयोजित 

अलवर में इब्तिदा संस्था ने महिला सशक्तिकरण एवं बालिका शिक्षा के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में मालाखेड़ा और उमरैण ब्लॉक की 10 ग्राम पंचायतों के सरपंच, वार्ड पंच और गांव की महिलाओं ने भाग लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर में इब्तिदा संस्था ने महिला सशक्तिकरण एवं बालिका शिक्षा के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में मालाखेड़ा और उमरैण ब्लॉक की 10 ग्राम पंचायतों के सरपंच, वार्ड पंच और गांव की महिलाओं ने भाग लिया। राजस्व विभाग के पटवारियों ने भी तकनीकी जानकारी साझा की। कुल 80 से अधिक प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी की।


इब्तिदा के अमरदीप सैनी ने कार्यक्रम की भूमिका प्रस्तुत की और भूमि अधिकारों से जुड़ी सामाजिक जरूरतों पर चर्चा की। जनप्रतिनिधियों ने संस्था के कार्य की सराहना की और महिला सशक्तिकरण के सकारात्मक उदाहरण साझा किए। प्रतिभागियों ने भूमि से जुड़े अपने अधिकारों को समझा और राजस्व विभाग से संवाद स्थापित किया।

संस्था महिलाओं के अधिकारों की जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान चलाना चाहती है, जिससे उनका समग्र विकास हो सके। मंच संचालन मंजू यादव ने किया। इस अवसर पर सादमा खान, सुरेन्द्र सिंह, पिंकी अनीता, आनंद सैनी आदि उपस्थित रहें।