बताते चलें कि समाजवादी पार्टी की सरकार में 4 दिसंबर 2013 को राम मोहन गुप्ता की हत्या उनके मेडिकल स्टोर पर गोली मार कर कर दी गई थी | उसी साल 2013 में ही 3 मार्च को राम मोहन गुप्ता के चाचा और हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष और वर्तमान में भाजपा की टांडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक संजू देवी के पति राम बाबू गुप्ता की हत्या जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र में शाम को कर दी गई थी | राम बाबू की हत्या के मामले में उनके परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन इस हत्या की साजिश का आरोप तत्कालीन सपा विधायक अजीमुल हक पहलवान पर लगाया था | राम बाबू की हत्या काण्ड के बाद टांडा में जमकर उपद्रव, आगजनी और दंगा हुआ था, जिसमे कई दिन तक टांडा में कर्फ्यू लगा हुआ था |