
Obscene video
अंबिकापुर. Obscene video: शहर में ऑनलाइन ठगी के दो मामले सामने आए हैं। पहले मामले में व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो (Obscene video) दिखाकर शहर के एक व्यापारी से 2 लाख 38 हजार रुपए ब्लैकमेल कर ऑनलाइन ठगी की गई है। वहीं दूसरे मामले में फेसबुक के जरिए 90 हजार रुपए की ठगी की गई है। दोनों पीडि़तों ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर के संगम चौक निवासी सतीश त्रिपाठी व्यवसायी है। कुछ दिन पूर्व अज्ञात व्यक्ति द्वारा सतीश के मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल कर अश्लील वीडियो दिखाया गया। इसके बाद अलग-अलग नंबर से उसके पास फोन आना शुरु हो गया। अपने आप को क्राइम ब्रांच का बताकर सतीश से रुपए की मांग की गई।
छुटकारा पाने के लिए उसने 12 अलग-अलग मोबाइल नंबर पर कुल 2 लाख 38 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया। सतीश ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
90 हजार की ठगी
जिला योजना सांख्यिकी विभाग में कार्यरत लव कुमार त्रिपाठी से 90 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई है। लव कुमार त्रिपाठी का रमन नामक व्यक्ति दोस्त है। कुछ दिन पूर्व रमन के फेसबुक से पत्नी की तबीयत खराब बता कर 10 हजार रुपए का सहयोग मांगा गया था। मैसेज देख कर लव ने दिए गए नंबर पर दो बार में 10 हजार रुपए भेजा।
कुछ दिन बाद पता चला कि यह मैसेज फेक है। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति का फोन लव के मोबाइल पर आया और कहा कि आपका पैसा रिफंड आ जाएगा। जैसा प्रोसेस बता रहा हूं वैसा करो।
अज्ञात व्यक्ति के बताए अनुसार वह प्रोसेस करता गया, इस दोरान उसके खाते से 80 हजार रुपए और कट गए। लव ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
Published on:
02 Oct 2022 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
