
MP Kamalbhan Singh
लखनपुर. अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार की रात लखनपुर के सुमन पेट्रोल पंप के सामने कोयला लोड ट्रेलर ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार डाली थी। इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतकों की शिनाख्त हो गई है, दो युवक ग्राम गणेशपुर व एक नवाबांध दरिमा का है।
इस हादसे से नाराज लोगों ने मंगलवार को सांसद कमलभान सिंह की उपस्थिति में एनएच पर चक्काजाम कर दिया। इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
इसकी सूचना मिलने पर उदयपुर एसडीएम व थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाइश देते हुए मृतकों के परिजन को अदानी प्रबंधन की ओर 5-5 लाख रुपए मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया, साथ ही तात्कालिक सहायता राशि के रुपए में 5-5 हजार रुपए प्रदान किया, तब एक घंटे तक चला विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ।
गौरतलब है कि सोमवार की रात लगभग ९ बजे ग्राम गणेशपुर निवासी 23 वर्षीय अगस्त राजवाड़े पिता कूलन राजवाड़े, 25 वर्षीय सुरेंद्र कुमार पिता तुलसी राम व गणेशपुर में मेहमानी में आए नवाबांध दरिमा निवासी 25 वर्षीय दल्लू राम पिता स्व. आमिर साय सीडी डीलक्स हीरो बाइक से नारायण पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलवाकर वापस अपने गांव जा रहे थे।
तभी रास्ते में मुख्य मार्ग पर सुमन पेट्रोल पंप के समीप अदानी के परसा केते माइंस से कोयला लोड कर तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर क्रमांक सीजी 15बी 4370 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से बाइक सवार युवकों को रौंद डाला। इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
इस हादसे की सूचना मिलने पर सुबह सांसद कमलभान सिंह अस्पताल पहुंचे और मृतकों के परिजन से मुलाकात की। इधर दुर्घटना से नाराज स्थानीय लोगों व ग्रामीणों ने अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर गुदरी बाजार के पास 10 बजे विभिन्न मांगों को लेकर चक्काजाम कर दिया। इस प्रदर्शन में सांसद कमलभान सिंह ने भी उपस्थित होकर लोगों की मांगों का समर्थन किया।
चक्काजाम की वजह से सड़क के दोनों ओर कतार लग गई। इसकी सूचना मिलने पर उदयपुर एसडीएम प्रभाकर पांडे, लखनपुर थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी दीपक मिश्रा, तहसीलदार मो. इरशाद मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने सांसद, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रवाल , दिनेश गुप्ता, बृज किशोर पांडे, सुभाष अग्रवाल व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मृतकों के परिजन को अदानी प्रबंधन की ओर से 5-5 लाख रुपए मुआवजा राशि दिलाने की बात कही।
साथ ही 5-5 हजार रुपए तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई, तब जाकर करीब 1 घंटे तक चला विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ। प्रदर्शन में ग्राम गणेशपुर के जनपद सदस्य कामेश्वर राजवाड़े, राजेंद्र जायसवाल, मुकेश ठाकुर, सचिन अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, अनिल सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
धूल के गुबार से हैं परेशान, आए दिन हो रहे हादसे
विरोध प्रदर्शन के दौरान जनप्रतिनिधियों व लोगों ने अधिकारियों के समक्ष अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर लखनपुर में बढ़ते यातायात के दबाव के मद्देनजर बाइपास का निर्माण, सड़क के दोनों ओर बेतरतीब ढंग से खड़े भारी वाहनों पर कार्रवाई की मांग की गई। लोगों ने कहा कि एनएच के कार्य में ठेकेदार द्वारा बरती जा रही लापरवाही व लेटलतीफी से हम धूल के गुबार से तो परेशान ही हैं।
साथ ही आए दिन बाइक चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं। लोगों ने एनएच के निर्माण कार्य में तेजी लाने व नियमित रूप से पानी के छिड़काव की मांग की। इस पर एसडीएम ने एनएच के अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने व सड़क पर लगातार पानी का छिड़काव कराने के निर्देश दिए।
Published on:
08 May 2018 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
