23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patwari Exam: सरगुजा में पद नहीं, फिर भी 2 हजार ने दी परीक्षा

सरगुजा जिले में पटवारियों की भर्ती के लिए शासन द्वारा एक भी पद नहीं निकाले गए थे, लेकिन शहर के 5 केंद्रों में बलरामपुर जिले के 2000 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pranayraj rana

Feb 28, 2016

Patwari exam

Patwari exam

अंबिकापुर.
व्यापमं द्वारा रविवार को पटवारी भर्ती चयन परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें अंबिकापुर में बनाए गए 5 केंद्रों में 2023 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इन सभी अभ्यर्थियों ने बलरामपुर जिले के लिए आवेदन भरा था। खास बात यह रही कि सरगुजा जिले के लिए पटवारियों के एक भी पद के लिए परीक्षा नहीं हुई। शासन द्वारा सरगुजा जिले को इस भर्ती से दूर रखा गया था।


व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा का आयोजन अंबिकापुर के 5 केंद्रों में किया गया। इन केंद्रों में 2 हजार 342 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन 2 हजार 23 लोग ही परीक्षा में शामिल हुए। कुल 319 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा पर उडऩदस्ता दल ने पैनी नजर बनाए रखी थी।


इन केंद्रों में हुई परीक्षा

केंद्र पंजीकृत उपस्थित

पीजी कॉलेज 500 458

पॉलीटेक्निक 500 436

मल्टीपरपज 500 430

गल्र्स स्कूल 500 410

नगर निगम स्कूल 342 289


बैकुंठपुर में 4692 ने दी परीक्षा

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की ओर से सुबह 9 से 12.15 बजे तक पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा का आयोजन किया गया। व्यापमं ने परीक्षा के लिए जिले में कुल 15 केंद्र बनाए थे। परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने उडऩदस्ता का गठन किया था। उडऩदस्ता टीम परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षक किया।


जिले के 15 केंद्रों में रविवार को आयोजित पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा में जिलेभर में कुल 489 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जबकि 4692 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के लिए जिले से कुल 5181 अथ्यर्थियों ने फार्म भरा था।

ये भी पढ़ें

image