30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News: कुएं में गिरने से नहीं बल्कि धक्का देकर 3 दोस्तों ने की थी युवक हत्या, मौत की वजह बनी चप्पल

Breaking News: 18 वर्षीय युवक की उसके मोहल्ले के ही 3 युवकों ने कुएं में दे दिया था धक्का (Murder), युवक की मां को एक सप्ताह पूर्व दी थी धमकी

2 min read
Google source verification
Breaking News: कुएं में गिरने से नहीं बल्कि धक्का देकर 3 दोस्तों ने की थी युवक हत्या, मौत की वजह बनी चप्पल

Demo pic

अंबिकापुर. दो माह पूर्व शहर के भ_ापारा स्थित कुएं में एक युवक की लाश मिलने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवक की डूबकर मौत तो हुई थी लेकिन मोहल्ले के ही 3 युवकों ने (Young man murder) उसे जान-बूझकर कुएं में धक्का दिया था। मृतक से आरोपियों में से एक युवक की लड़ाई खेत से चप्पल लाने के विवाद पर हुई थी।

इसके बाद युवक ने मृतक की मां को धमकी दी थी कि वह उसके बेटे को जान से मार देगा। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर उनकी खोजबीन शुरु कर दी है। (Murder in Ambikapur)


20 जुलाई की शाम 5 बजे शहर के भ_ापारा निवासी 18 वर्षीय संजू चौधरी पिता रामदुलार चौधरी की मोहल्ले में ही एक कुएं में लाश मिली थी। इस मामले में मणिपुर चौकी पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर रही थी।

घटना के 2 माह बाद जांच में यह बात सामने आई कि मोहल्ले के ही ओदो उर्फ अभिषेक भारती, लड्डू उर्फ उत्कर्ष सिन्हा व निक्कु उर्फ अर्पित द्वारा संजू को कुएं में धक्का दिया गया था।

उसे तैरने नहीं आता था। इससे कुएं में डूबने से उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनकी खोजबीन में जुट गई है।


इस बात को लेकर की थी हत्या
घटना दिवस 20 जुलाई से एक सप्ताह पूर्व आरोपी ओदो, लड्डू, निक्कू तथा उत्तम मोहल्ले के ही एक कुएं के पास खेल रहे थे। इस दौरान मृतक संजू चौधरी भी वहां पहुंचा था। खेल-खेल में संजू ने ओदो की चप्पल खेत में फेंक दी। ओदो, संजू से चप्पल लाने को बोल रहा था लेकिन संजू नहीं गया।

इसके बाद ओदो, लड्डू, निक्कू तथा उत्तम ने इसकी शिकायत संजू की मां से की थी। इस पर संजू की मां ने चप्पल को खेत से निकालकर ओदो को सौंप दिया था। इस पर ओदो ने संजू की मां को धमकी दी थी कि चप्पल संजू को लाकर देनी थी, ऐसा उसने नहीं किया, इसलिए उसे मैं जान से मार दूंगा।

इस घटना के बाद 20 जुलाई को मोहल्ले के ही एक कुएं के पास संजू बैठा था। इस दौरान चारों वहां पहुंचे और संजू को कुएं में नहाने के लिए बोले। इस पर संजू नहाने के लिए कुएं में नहीं कूदा। इस दौरान ओदो ने उत्तम को कुएं में धक्का दे दिया। इसके बाद ओदो, लड्डू और निक्कू ने संजू को भी कुएं में धकेल दिया।


संजू को नहीं आता था तैरने
तीनों संजू को कुएं में धक्का देने के बाद वहां से भाग गए। (Young mam murder) इस दौरान उत्तम संजू को बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन वह असफल रहा। इसके बाद उत्तम कुएं से बाहर निकला और परिजन को घटना की जानकारी देने जा रहा था।

इसी बीच रास्ते में ओदो, लड्डू और निक्कू मिल गए। तीनों ने उसे डरा दिया कि अगर घटना की जानकारी परिजन को बताओगे तो पुलिस केस में फंस जाओगे। इस पर डर से उसने ये बात किसी को नहीं बताई और सभी घर चले गए थे।

अंबिकापुर की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Ambikapur Crime

Story Loader