11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना पॉजिटिवों का इलाज करते डॉ. अशोक भी हो गए थे संक्रमित, संपर्क में आकर पत्नी व मासूम बेटी भी पॉजिटिव, फिर ड्यूटी पर

Corona Warriors: मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में पदस्थ हैं कोरोना वारियर्स (Corona warriors) डॉक्टर अशोक टोप्पो, उनके जज्बे को सलाम

2 min read
Google source verification
कोरोना पॉजिटिवों का इलाज करते डॉ. अशोक भी हो गए थे संक्रमित, संपर्क में आकर पत्नी व मासूम बेटी भी पॉजिटिव, फिर ड्यूटी पर

Dr. Ashok with his wife and daughter

अंबिकापुर. डॉक्टरों को धरती पर भगवान (God of earth) का रूप यूं ही नहीं कहा जाता है। कोरोना काल में जब लोग पीडि़तों को देखकर उनसे दूर भाग रहे हैं, तब यही डॉक्टर प्रेम और सेवा भाव से उनका उपचार कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि आज हम कोरोना से सुरक्षित राज्य की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं।

कोरोना (Covid-19) के संकट काल में डॉक्टरों की भूमिका और ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हुई है। कोरोना की शुरूआत के साथ ही इसे लेकर डर और दहशत का माहौल भी बन रहा था। नया वायरस होने के चलते इसके बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं थी। इस स्थिति में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग के डॉक्टर अशोक टोप्पो ने अन्य डॉक्टरों को रास्ता दिखाने का काम किया।

डॉक्टर अशोक टोप्पो का कहना है कि जिस समय जिले में कोरोना का पहला केस आया, उस समय सबसे पहले मेरी ड्यूटी लगाई गई थी। एचओडी डॉ. लखन सिंह ने हौसला बढ़ाते हुए कोविड वार्ड में ड्यूटी करने को कहा था।

इसके बाद अन्य डॉक्टरों (Doctors) ने भी अपनी ड्यूटी देनी शुरू कर दी। हालांकि मई महीने में कोविड ड्यूटी करने के दौरान मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया था। इसके बाद डर सा लग रहा था।


संपर्क में आने से पत्नी व बच्ची भी संक्रमित
डॉक्टर अशोक टोप्पो ने बताया कि मई महीने में कोविड ड्यूटी कर वापस लौटा तो में कोरोना संक्रमित हो गया था। इसी बीच मेरे संपर्क में आने से मरी पत्नी दीपिका टोप्पो भी संक्रमित हो गईं। जो कि पीजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पदस्थ हैं। इसके बाद ढाई साल की बेटी भी कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) हो गई। फिर हम सभी कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हुए।


कोरोना से जंग जीत कर पुन: की ड्यूटी
डॉ. अशोक टोप्पो पहली बार मई महीने में कोरोना मरीजों के उपचार के दौरान संक्रमित हो गए थे। कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने के बाद पुन: अपनी ड्यूटी शुरू कर दी। इसके बाद १५ नवंबर से १७ दिनों तक पुन: कोविड सेंटर में जाकर अपनी ड्यूटी दी और संक्रमित मरीजों का उपचार किया। इसके बाद डॉ. टोप्पो होम आइसोलेशन में हैं।