अंबिकापुर

सरगुजा पहुंचे कोरोना के 4 संदिग्ध! एक ही परिवार के 2 डॉक्टर ऑस्ट्रेलिया से तो 2 एमबीबीएस छात्र न्यूयार्क व किर्गिस्तान से लौटे

Coronavirus: किर्गिस्तान से लौटे युवक को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में किया गया भर्ती जबकि 3 लोगों की एयरपोर्ट पर हुई थी स्क्रीनिंग, निगेटिव आई है रिपोर्ट, तीनों को रखा गया है होम आइसोलेशन में

2 min read
Demo pic

अंबिकापुर. अंबिकापुर में कोरोना वायरस के 4 और संदिग्ध सामने आए हैं। सभी विदेश में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई करते हैं, जिसमें दो एक ही परिवार के हैं, दोनों ऑस्ट्रेलिया से लौटे हैं। एक महिला डॉक्टर न्यूयार्क से लौटी है। इन तीनों की दिल्ली एयरपोर्ट पर ही स्क्रीनिंग की गई थी।

शहर लौटने के बाद इन्हें चिकित्सीय देख रेख में होम आइसोलेशन में रखा गया है। जबकि एक युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। उसका ब्लड सैंपल जांच के लिए रायपुर भेजा गया है, वह किर्गिस्तान से लौटा है।


सरगुजा संभाग में कोरोना वायरस के संदिग्धों की संख्या बढ़ती जा रही है। संभाग के कई ऐसे लोग हैं जो विदेशों में रहकर पढ़ाई व नौकरी करते हैं। वे कोरोना वायरस के प्रकोप से स्वदेश लौट रहे हैं। अब तक विदेश से आए 9 संदिग्ध पाए गए हैं, जिन्में 5 लोगों के पूर्व में ही ब्लड सैंपल की जांच कराई जा चुकी है, सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।

कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य अमला पूरी तरह तैयार है। शासन के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पूरी तैयारी की जा चुकी है। फिलहाल सोमवार व मंगलवार के बीच 4 संदिग्ध पाए गए हैं जो विदेश से लौटे हैं। शहर के एक ही परिवार के महिला-पुरुष आस्ट्रेलिया से लौटे हैं। दोनों किसी काम से वहां गए थे।

वापस आने के दौरान इनकी दिल्ली एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग कराई गई थी और ब्लड सैंपल की जांच भी कराई गई थी जो निगेटिव पाई गई है। वहीं दोनों को शहर लौटने पर होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं न्यूयार्क से एक युवती भी वापस आई है। वह भी शहर की ही बताई जा रही है।

न्यूयार्क से लौटने के दौरान उसकी भी एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की गई थी, जो निगेटिव पाई गई है। उसे भी डॉक्टरों की निगरानी में अंबिकापुर में होम आइसोलेशन में रखा गया है।


किर्गिस्तान से लौटा युवक भर्ती
जिले के मैनपाट का रहने वाला एक युवक किर्गिस्तान से लौटा है। वह वहां रहकर मेडिकल की पढाई करता है। वापस लौटने के दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर उसकी स्क्रीनिंग की गई थी। इसके बाद वापस अंबिकापुर आने के बाद उसे गले में खरास की शिकायत पर उसने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच कर अपनी जांच कराई।

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना का संदिग्ध मानते हुए उसका ब्लड सैंपल जांच के लिए रायपुर एम्स भेज दिया है। फिलहाल उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है।


अब तक 9 लोग लौटे हैं विदेश से
सरगुजा संभाग के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले अब तक 9 लोग विदेश यात्रा से लौटे हैं। सबसे पहले एक व्यक्ति ३ फरवरी को आया था। शहर का एक युवक चीन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई करता था। 11 जनवरी को वह वापस अंबिकापुर लौटा था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी जांच कराई गई थी, रिपोर्ट निगेटिव निकली। इसी तरह अन्य लोग दुबई, थाईलैंड, नेपाल, आस्ट्रेलिया, किर्गिस्तान, न्यूयार्क जैसे देशों से लौटे हैं।


सभी बताए जा रहे चिकित्सक
सीएमएचओ ने बताया कि आस्ट्रेलिया, किर्गिस्तान, न्यूयार्क से लौटे चारों लोग चिकित्सक हैं। सभी के लौटने पर डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। एक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन में रखा गया हैं।

Published on:
17 Mar 2020 08:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर