
Notice
अंबिकापुर. शहर के श्रीगढ़ में 40 लोगों का आशियाना ढहाने का मामला अभी गर्म ही है कि प्रशासन द्वारा मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित गंगापुर खुर्द के 50 परिवारों को बेदखली का नोटिस (Eviction notice) जारी किया गया है। यह नोटिस न्यायालय तहसीलदार नजूल की ओर से दिया गया है। खास बात यह है कि 7 अप्रैल को रहवासियों के हाथों में नोटिस मिला है, जबकि 4 अप्रैल को न्यायालय द्वारा यह जारी किया गया है। इससे लोगों में हडक़ंप मचा हुआ है।
शहर के मेडिकल कॉलेज के सामने गंगापुर खुर्द में काफी संख्या में लोग नजूल भूमि पर मकान बनाकर लंबे समय से निवास कर रहे हैं। इसी बीच न्यायालय तहसीलदार नजूल द्वारा यहां बसे 50 परिवारों को 4 अप्रैल को बेदखली का नोटिस (Eviction notice) जारी किया गया है। उन्हें 8 अप्रैल तक अतिक्रमण खाली करने कहा गया है।
इसे लेकर वहां के लोगों में जहां हडक़ंप मचा हुआ है, वहीं नोटिस (Eviction notice) को लेकर आक्रोश भी देखा जा रहा है। नोटिस में कहा गया है कि आपके द्वारा अतिक्रमित भूमि के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया है।
तय समय तक कब्जा हटा लें, अन्यथा 8 अप्रैल के बाद कभी भी बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया जा सकता है। इस दौरान मकान में रहा सामान राजसात कर लिया जाएगा तथा हटाने में व्यय हुई राशि भी वसूल की जाएगी।
न्यायालय तहसीलदार नजूल द्वारा जारी नोटिस (Eviction notice) वहां के रहवासियों को 7 अप्रैल को मिला है। ऐसे में वहां के लोगों का कहना है कि वे लंबे समय से मकान बनाकर यहां निवास कर रहे हैं। वे प्रशासन से सुनवाई करने व वैकल्पिक व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।
Published on:
08 Apr 2025 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
