29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fake sweets sell in Holi: होली पर नकली खोवा-मिठाइयों की होती है बिक्री, होटलों में पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम, लिए सैंपल

Fake sweets sell in holi: होली पर्व को देखते हुए मिलावटी मिठाइयों पर कड़ी नजर, खाद्य सुरक्षा विभाग ने शहर सहित जिलेभर के विभिन्न प्रतिष्ठानों से लिए सैंपल

2 min read
Google source verification
Fake sweets sell in Holi: होली पर नकली खोवा-मिठाइयों की होती है बिक्री, होटलों में पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम, लिए सैंपल

Food and safety team in hotel

अंबिकापुर. होली त्योहार पर मिलावटी खोवा एवं निम्न क्वालिटी की मिठाइयों की बिक्री (Fake sweets sell in holi) आम बात है। इसे देखते हुए कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सघन निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन छत्तीसगढ़ एवं अभिहित अधिकारी के निर्देश पर जिलेभर में मिठाई दुकानों की कड़ी जांच की जा रही है। इस दौरान खोवे व मिठाइयों के सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर लैब भेजा गया। वहीं मटन-चिकन व मछली दुकानों की भी जांच की गई।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरआर देवांगन, प्रशांत कुमार तिवारी एवं प्रशासनिक टीम द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नमूने (Fake sweets sell in holi) संकलित किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान मेसर्स नवाज मिल्क पार्लर, अंबिकापुर से गाय का दूध, मेसर्स मां खुडियारानी स्वीट्स से गुलाबजामुन, मेसर्स भंडारी होटल से बेसन लड्डू, मेसर्स श्री श्याम स्वीट्स,

रघुनाथपुर से रबड़ी, मेसर्स छाया स्वीट्स, बतौली से चमचम, मेसर्स श्याम स्वीट्स से गोंद लड्डू, मेसर्स वेलकम होटल से खोया एवं मेसर्स महामाया स्वीट्स से पेड़ा का नमूना लिया गया है।

इन सभी नमूनों को जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, रायपुर भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं नियम 2011 के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई (Fake sweets sell in holi) की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Commits suicide: डायल-112 के चालक की संदिग्ध हालत में फांसी पर लटकती मिली लाश, पहुंची पुलिस

मटन-चिकन मार्केट में भी पहुंची टीम

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने टीम (Fake sweets sell in holi) के साथ मैरिन ड्राइव स्थित चिकन, मटन एवं मछली बाजार का भी निरीक्षण किया। इस दौरान समस्त चिकन, मटन एवं मछली विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 एवं नियम 2011 की अनुसूची-4 के तहत स्वच्छता एवं स्वास्थ्य मानकों का पालन करने के निर्देश दिए, ताकि आम जनता को सुरक्षित एवं स्वास्थ्यकर मांस उत्पाद उपलब्ध हो सके।

Fake sweets sell in holi: सूचना देने की अपील

इसके अलावा विभागीय चलित खाद्य प्रयोगशाला (मोबाइल वैन) के माध्यम से बीते 2 दिनों में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों की मौके पर ही जांच (Fake sweets sell in holi) की गई।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन का यह सघन निरीक्षण अभियान लगातार जारी रहेगा। प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे मिलावटी एवं संदिग्ध खाद्य पदार्थों के प्रति सतर्क रहें और किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर तुरंत संबंधित विभाग को सूचित करें।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग