9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Huge Python Rescue: Video: 25 अंडों के साथ लेटा था 10 फीट लंबा अजगर, स्नेकमैन और वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

Huge Python Rescue: शहर से लगे सरगवां में एक स्थान पर महीनेभर से था अजगर, लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, रेस्क्यू कर संजय पार्क में रखा गया

2 min read
Google source verification
Huge python rescue

Python with his 25 eggs

अंबिकापुर। शहर से लगे सरगवां स्थित एक फॉर्म हाउस में 10 फीट लंबा अजगर 25 अंडों (Huge Python Rescue) के साथ लेटा हुआ था। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम स्नेकमैन सत्यम द्विवेदी के साथ मौके पर पहुंची। मामले की संवेदनशीनलता को देखते हुए टीम ने उसका सफल रेस्क्यू किया और संजय पार्क में सुरक्षित रखवाया।

अंबिकापुर से लगे सरगवां में वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए करीब 10 फीट विशाल अजगर और उसके 25 अंडों का सफल रेस्क्यू (Huge Python Rescue) किया गया। यह रेस्क्यू ऑपरेशन स्नेक मैन के नाम से विख्यात सत्यम द्विवेदी और वन विभाग की टीम ने की।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रेस्क्यू दल ने स्थिति का सावधानीपूर्वक आंकलन किया। अजगर अंडों की सुरक्षा में सतर्क अवस्था में था। इस वजह से यह ऑपरेशन अत्यंत संवेदनशील और जोखिमपूर्ण था। संयुक्त टीम ने अनुभव और संयम से काम लेते हुए अजगर व अंडों को पूरी तरह सुरक्षित रेस्क्यू (Huge Python Rescue) कर लिया।

ये भी पढ़ें: Brutal murder: Video: ससुर ने बहू का कुल्हाड़ी से काट दिया गला, घर के पास ही दफन कर दी लाश, रखता था गंदी नीयत

Huge Python Rescue: संजय पार्क में रखा गया

अजगर व अंडों का रेस्क्यू (Huge Python Rescue) करने के बाद उन्हें वन विभाग की देखरेख व निगरानी में सुरक्षित रूप से संजय पार्क में रखा गया है। पार्क में उनके लिए प्राकृतिक और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित भी किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग