अंबिकापुर। शहर से लगे सरगवां स्थित एक फॉर्म हाउस में 10 फीट लंबा अजगर 25 अंडों (Huge Python Rescue) के साथ लेटा हुआ था। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम स्नेकमैन सत्यम द्विवेदी के साथ मौके पर पहुंची। मामले की संवेदनशीनलता को देखते हुए टीम ने उसका सफल रेस्क्यू किया और संजय पार्क में सुरक्षित रखवाया।
अंबिकापुर से लगे सरगवां में वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए करीब 10 फीट विशाल अजगर और उसके 25 अंडों का सफल रेस्क्यू (Huge Python Rescue) किया गया। यह रेस्क्यू ऑपरेशन स्नेक मैन के नाम से विख्यात सत्यम द्विवेदी और वन विभाग की टीम ने की।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रेस्क्यू दल ने स्थिति का सावधानीपूर्वक आंकलन किया। अजगर अंडों की सुरक्षा में सतर्क अवस्था में था। इस वजह से यह ऑपरेशन अत्यंत संवेदनशील और जोखिमपूर्ण था। संयुक्त टीम ने अनुभव और संयम से काम लेते हुए अजगर व अंडों को पूरी तरह सुरक्षित रेस्क्यू (Huge Python Rescue) कर लिया।
अजगर व अंडों का रेस्क्यू (Huge Python Rescue) करने के बाद उन्हें वन विभाग की देखरेख व निगरानी में सुरक्षित रूप से संजय पार्क में रखा गया है। पार्क में उनके लिए प्राकृतिक और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित भी किया गया है।
Updated on:
17 Jun 2025 05:06 pm
Published on:
17 Jun 2025 04:57 pm