scriptKBC fraud: हैलो, मैं केबीसी से बोल रहा हूं, आपने जीता है 8.50 लाख रुपए, फिर लगा दी 3.20 लाख की चपत, बिहार से 2 गिरफ्तार | KBC fraud: Hello, I am calling from KBC, you have won 8.50 lakh Rs, then duped of 3.20 lakh | Patrika News
अंबिकापुर

KBC fraud: हैलो, मैं केबीसी से बोल रहा हूं, आपने जीता है 8.50 लाख रुपए, फिर लगा दी 3.20 लाख की चपत, बिहार से 2 गिरफ्तार

KBC fraud: प्राइज मनी पाने के लिए प्रोसेसिंग, इनकम टैक्स, लेट फीस सहित अन्य चार्ज के नाम पर की ठगी, रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों को दबोचा

अंबिकापुरMay 25, 2024 / 08:00 pm

rampravesh vishwakarma

KBC fraud
अंबिकापुर. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) में 8.50 लाख रुपए की प्राइज मनी जीतने के नाम सीतापुर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से 3 लाख 20 हजार रुपए की ठगी कर ली गई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने एक नाबालिग समेत 2 आरोपियों को बिहार के शेखपुरा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 5 नग मोबाइल, 2 एटीएम कार्ड, 2 पेन कार्ड, 1 रजिस्टर व 10 हजार रुपए नगद जब्त कर युवक को जेल, जबकि नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।

सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनतराई निवासी झंडेश्वर कुशवाहा ने 16 मई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उससे ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun banega crorepati) में प्राइज जीतने के नाम पर 3 लाख 20 हजार रुपए की ठगी की गई है।
उसने बताया कि 14 फरवरी को उसके पास अज्ञात शख्स का फोन आया था। उसने कहा कि आपने केबीसी में 8.50 लाख रुपए जीते हैं। यदि ये रुपए चाहिए तो आपको कुछ राशि खर्च करनी पड़ेगी।
इसके बाद उसने प्रोसेसिंग फीस, इनकम टैक्स, लेट फीस एवं अन्य चार्ज के नाम पर 14 फरवरी से 26 फरवरी तक कुल 3 लाख 20 हजार रुपए ट्रांजेक्शन कराए। इसके बाद न तो उसे इनाम और न ही रुपए वापस मिले। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। (Fraud in the name of KBC)
यह भी पढ़ें
यदि आपको भी ऐसे फोन कॉल आएं तो हो जाएं सावधान, कोर्ट के प्यून ने गंवाए 20 लाख 68 हजार रुपए की बड़ी रकम

बिहार के शेखपुरा से 2 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने साइबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्य जुटाए, फिर आरोपियों को गिरफ्तार करने बिहार के शेखपुरा जिला के लिए रवाना हुई। इसके बाद पुलिस ने शेखोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कबीरपुर में घेराबंदी कर आरोपी राजीव कुमार 21 वर्ष तथा एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने ठगी की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस उन्हें सीतापुर लेकर पहुंची।
यह भी पढ़ें
हैलो! मैं KBC से बोल रहा हूं, आपकी 25 लाख की लॉटरी लगी है, रोजगार सहायक के चले गए 4 लाख

आरोपियों के कब्जे से ये सामान बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 5 नग मोबाइल, 2 एटीएम कार्ड, 2 पेन कार्ड, 1 नग रजिस्टर व 10 हजार रुपए नगद जब्त किया है। सीतापुर पुलिस ने धारा 420, 34 व आईटी एक्ट की धारा 66 (डी) के तहत शनिवार को नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह जबकि युवक को जेल भेज दिया।
कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर टीआई भरत लाल साहू, एसआई रमेश चंद्र राय, आरक्षक रुपेश महंत, अशोक कुजूर व सुयश पैकरा शामिल रहे।

Hindi News/ Ambikapur / KBC fraud: हैलो, मैं केबीसी से बोल रहा हूं, आपने जीता है 8.50 लाख रुपए, फिर लगा दी 3.20 लाख की चपत, बिहार से 2 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो