
अंबिकापुर. शहर के एक नाबालिग को कार में जबरन बैठाने (Kidnapping case) का प्रयास युवकों द्वारा किया गया। हालांकि वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए। यह घटना घटनास्थल के पास वाशिंग सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना 26 जनवरी की दोपहर करीब साढ़े 3 बजे की बताई जा रही है। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नाबालिग के पिता ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराई है।
अंबिकापुर के गौरव पथ के पास एक नाबालिग के अपहरण की कोशिश करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो (Kidnapping case) में देखा जा सकता है कि नाबालिग अपने 2 दोस्तों के साथ गौरव पथ के किनारे स्थित एक घर के पास खड़ा है।
इस दौरान वहां एक कार रुकती है। यह देख नाबालिग वहां से जाने लगता है। इसी बीच कार से एक युवक उतरकर उसका पीछा करते हुए उसे जबरन कार में बैठाने घसीटने (Kidnapping case) लगता है।
इस दौरान नाबालिग से उसकी झूमाझटकी होती है। नाबालिग गिर जाता है, इस वजह से युवक उसे कार तक ले जा पाने में सफल नहीं हो पाता। कार में अन्य युवक भी बैठे दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो (Kidnapping case) में देखा जा सकता है कि नाबालिग को छोडक़र युवक कार में बैठने लगते हैं। इस दौरान नाबालिग व वहां मौजूद लोग कार सवारों को दौड़ाने लगते हैं। इस बीच कार सवार तेजी से वहां से फरार हो जाते हैं।
घटना 26 जनवरी को मणिपुर थाना क्षेत्र के बाबूपारा इलाके के गौरव पथ की है। वहीं मामले में मणिपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह का कहना है कि नाबालिग के पिता द्वारा मामले (Kidnapping case) की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है।
Published on:
28 Jan 2025 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
