31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो बाइकों की आमने-सामने जबदस्त भिड़ंत में 2 युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

Road accident: एक युवक अपने घर लौट रहा था जबकि दूसरी बाइक पर सवार जीजा-साला जा रहे थे बाजार, हादसे में गंभीर रूप से घायल तीनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घोषित किया गया मृत

2 min read
Google source verification
Road accident

Died mens relatives in police station

अंबिकापुर. Road accident: बलरामपुर जिले के ग्राम खोडऱो मेन रोड में शनिवार की शाम आमने-सामने 2 बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक में सवार 3 युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने 2 युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक का इलाज जारी है। युवकों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।


बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुखरी निवासी विशाल पांडेय पिता रामाकांत पांडेय उम्र 28 वर्ष शनिवार की शाम अपनी बाइक से ग्राम खोडऱो से घर लौट रहा था।

इसी दौरान ग्राम खोडऱो मेन रोड में विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम नागम बांसपारा निवासी संजय यादव पिता रामविचार यादव २८ वर्ष से उसकी आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। संजय अपने साले शीरू के साथ बरियों बाजार जा रहा था। हादसे में विशाल, संजय व शीरू गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को इलाज के लिए राजपुर अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने विशाल पांडेय व संजय यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि शीरू का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: प्लेटफार्म टिकट के बिना स्टेशन गई महिला से आरपीएफ जवान ने किया बलात्कार, फिर बोला- मुझे दूसरी लडक़ी भी चाहिए


अपने साढ़ू के घर गया था संजय
मृतक संजय यादव लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम नागम बांसपारा का रहने वाला था। वह अपने साढ़ू के घर ग्राम खोडऱो गया था। यहां से अपने साले शीरू के साथ बाइक से बरियों बाजार जा रहा था। इसी बीच यह हादसा हो गया। दोनों युवकों की मौत से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Story Loader