
2 young man dead body on road
अंबिकापुर. शहर से लगे ग्राम डिगमा निवासी दो युवक अपने रिश्तेदार के घर से बाइक पर सवार होकर शुक्रवार की शाम घर लौट रहे थे। इसी बीच अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर (Road accident) मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल भिजवाया। वहीं ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया। शनिवार को पीएम पश्चात पुलिस ने शवों को उनके परिजन के सुपुर्द कर दिया। 2 युवकों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसरा हुआ है। (Road accident)
अंबिकापुर से लगे ग्राम डिगमा निवासी रूपम चेरवा पिता रामभजन 32 वर्ष तथा मनबोध चेरवा पिता राधेलाल 22 वर्ष शुक्रवार को प्रतापपुर थानांतर्गत ग्राम परमेश्वरपुर में अपने रिश्तेदार के घर गए थे। शाम करीब 6 बजे दोनों वहां से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे।
दोनों बनारस-अंबिकापुर मार्ग पर ग्राम दुरती मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि जरही की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक क्रमांक पीबी 2 जी-4748 ने उन्हें टक्कर (Road accident) मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों हवा में उछलकर सिर के बल सडक़ पर जा गिरे। हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहां से गुजर रहे राहगीरों व ग्रामीणों ने हादसे की सूचना प्रतापपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों का शव प्रतापपुर अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने दुर्घटनाकारी ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
परिजनों में पसरा मातम
हादसे के बाद पुलिस ने मृतकों के परिजन को मोबाइल पर सूचना दी। खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए। यहां शव देख उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शनिवार की सुबह पीएम पश्चात शव उनके परिजन को सौंप दिया। (Road accident)
Published on:
18 Jul 2020 01:55 pm

बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
