29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सडक़ हादसे में युवक और व्यवसायी की मौत, एक को मिनी ट्रक तो दूसरे को बाइक ने मारी टक्कर

Road accident: पहली घटना में दोस्त के साथ बाजार से लौट रहे युवक की चली गई जान, जबकि दूसरी घटना में व्यवसायी रात में ठेला लेकर लौट रहा था घर, दोनों मामलों में पुलिस ने दर्ज किया अपराध

2 min read
Google source verification
road_accident_1.jpg

Uncontrolled pickup overturned, 2 killed, a dozen injured

अंबिकापुर. Road accident: जयनगर थाना क्षेत्र व अंबिकापुर कोतवाली अंतर्गत हुए 2 अलग-अलग सडक़ हादसे में एक युवक व व्यवसायी की जान चली गई। पहली घटना में शनिवार की दोपहर दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रहे युवक को मिनी ट्रक ने उस समय टक्कर मारी, जब जाम सडक़ को दोनों पैदल पार कर रहे थे। गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी घटना में 8 फरवरी की रात अंबिकापुर निवासी एक व्यवसायी ठेला लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हालत में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


पहली घटना में जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम करसू निवाी नारायण राजवाड़े पिता सुन्दर साय ४२ वर्ष शनिवार को गांव के ही अमर साय के साथ बाइक से करवां बाजार गया था। वहां से दोनों वापस लौट रहे थे। करसू मुख्य मार्ग पर जाम लगा था। दुर्घटना से बचने दोनों पैदल ही बाइक लेकर भीड़ को पार कर रहे थे।

इसी बीच पीछे से मिनी ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में नारायण गंभीर रूप से जख्मी हो गया जबकि अमर साय को मामूली चोट आई थी। गंभीर रूप से घायल नारायण को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय बागवानी मिशन और बारदाना घोटाला मामला: भाजयुमो जिलाध्यक्ष, अफसर-ठेकेदार समेत 11 फरार


बाइक की टक्कर से घायल ठेला व्यवसायी की मौत
दूसरी घटना में अंबिकापुर शहर के दर्रीपारा निवासी भुवनेश्वर पिता नारायण कश्यप ५० वर्ष बाजार में ठेला लगाकर सामान बेचने का काम करता था। ८ फरवरी की रात को 9 बजे दुकान बंद कर ठेला लेकर वापस घर जा रहा था।

रास्ते में बाइक क्रमांक सीजी 15 सीपी 1456 के चालक जसवीर सिंह ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना में भुवनेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 3 दिन बाद उसकी मौत हो गई।

Story Loader