अंबिकापुर

Union Minister Shivraj Singh Chauhan: बस कुछ ही देर में अंबिकापुर पहुंचने वाले हैं मामा शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ को देंगे 3 लाख आवास की सौगात

Union Minister Shivraj Singh Chauhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ङ्क्षसह अंबिकापुर में मोर आवास-मोर अधिकार कार्यक्रम में होंगे शामिल, सीएम समेत लगभगत पूरा मंत्रीमंडल कार्यक्रम में रहेगा मौजूद

2 min read
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Photo - INAS)

अम्बिकापुर. भारत सरकार के केंद्रीय ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Minister Shivraj Singh Chauhan) अब से कुछ ही देर में अंबिकापुर पहुंचने वाले हैं। वे शहर के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे 51 हजार हितग्राहियों को खुशियों की चाबी देंगे तथा छत्तीसगढ़ को 3 लाख पीएम आवास की सौगात देंगे। मंत्री शिवराज सिंह को मामा के नाम से भी जाना जाता है। उनके कार्यक्रम में शामिल होने काफी संख्या में लोग पीजी कॉलेज मैदान पहुंच चुके हैं।

पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री शिवराज सिंह (Union Minister Shivraj Singh Chauhan) द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और पीएम जनमन के आवास हितग्राहियों को खुशियों की चाबी दी जाएगी। वहीं आवास प्रारंभ करने वाले हितग्राहियों का भूमिपूजन कर उन्हें आवास स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम में मंत्री चौहान (Union Minister Shivraj Singh Chauhan) राज्य में नवनिर्मित 51 हजार पीएम आवास हितग्राहियों का गृह प्रवेश करवाएंगे तथा सरगुजा सम्भाग अंतर्गत निर्मित प्रधानमंत्री जनमन सडक़ों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्व सहायता समूह की दीदियों, कैडर दीदी, लखपति दीदियों को सम्मानित किया जाएगा।

Union Minister Shivraj Singh Chauhan: सीएम समेत ये भी कार्यक्रम में होंगे शामिल

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे। वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप केंद्रीय राज्य मंत्री आवास एवं शहरी मामले तोखन साहू, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, गृह मंत्री विजय शर्मा तथा उपमुख्यमंत्री अरुण साव उपस्थित रहेंगे। (Union Minister Shivraj Singh Chauhan)

इसके अलावा कृषि मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह, प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते, सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैंकरा, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, महापौर मंजूषा भगत समेत अन्य उपस्थित रहेंगे।

Updated on:
13 May 2025 01:35 pm
Published on:
13 May 2025 01:30 pm
Also Read
View All
Weather report 2025: अंबिकापुर में जनवरी से मई 2025 तक मौसम में दिखे असामान्य उतार-चढ़ाव, कई नए रिकॉर्ड दर्ज

Nat gang: लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचा था नट गिरोह, सर्राफा व्यापारियों की सूझबूझ से टली घटना, 1 का टूटा पैर

Protest against Bangladesh: Video: कांग्रेसियों ने बांग्लादेश मुर्दाबाद के लगाए नारे, हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले के विरोध में किया प्रदर्शन

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में सबसे ठंडी रही शुक्रवार की रात, मैनपाट में जमीं ओस की बूंदें, 31 तक शीतलहर का अलर्ट जारी

Swarnlata Singhdeo passed away: छग गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव को मातृ शोक, सीएम समेत अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

अगली खबर