31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक एकाएक हो गया था रईस, दोस्तों के साथ हर दिन कर रहा था पार्टी, जब सामने आई सच्चाई तो पुलिस भी रह गई हैरान

चंद दिनों में ही खरीद लिया था ऑटो, बेटे का अच्छे ढंग से कराया मुंडन-संस्कार और हर दिन कर रहा था ऐश

2 min read
Google source verification
Accused

Thief arrested by police

सीतापुर. ठेकेदार के घर 21 दिन पूर्व सवा 5 लाख रुपए नकद चोरी की गुत्थी सीतापुर पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने अंबिकापुर के मायापुर में रहने वाले युवक को गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने बेहद शातिराना अंदाज में वारदात को अंजाम दिया, फिर चोरी के रुपए से उसने ऑटो खरीदा, बच्चे का मुंडन संस्कार कराया और दोस्तों को पार्टी भी लगातार दे रहा था। चोरी के रुपए से ऐश करना ही उसे महंगा पड़ गया और पुलिस ने उसे धर दबोचा।


गौरतलब है कि 14 अप्रैल की देर रात नगर के बस स्टैंड के समीप रहने वाले ठेकेदार देवेंद्र सिंह के घर में अज्ञात चोर ने धावा बोलकर 5 लाख 25 हजार रुपए नकद पार कर दिया था। मामले में पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सीतापुर पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य माध्यमों से आरोपी की तलाश में जुट गई। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अंबिकापुर के मायापुर निवासी 28 वर्षीय चंद्रकांत बारी पिता श्रीकांत बारी पूर्व में पिकअप चलाता था, उसने अचानक ऑटो ले लिया है तथा इन दिनों दोस्तों के साथ आए दिन पार्टी कर रहा है।

इस पर पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने ठेकेदार के घर चोरी का जुर्म कबूल लिया। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी के पास से चोरी के रुपए से खरीदी गई ऑटो, मोबाइल व 24 हजार रुपए नकद बरामद किया।

कार्रवाई में सीतापुर निरीक्षक मनीष धुर्वे, एसआइ ओमप्रकाश पटेल, एसआइ संदीप कौशिक, आरक्षक कपिलदेव टोप्पो, दीपक दास, विनायक लकड़ा, साइबर सेल से एसआइ मनीष यादव, आरक्षक भोजराज पासवान, अनुज जायसवाल, स्मिता रागिनी, अमृत सिंह, दीनदयाल सिंह, विरेंद्र पैंकरा, जयदीप सिंह व लक्ष्मण सिंह शामिल रहे।


आरोपी को पता था कि ठेकेदार के पास रहती है नकद रकम
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सीतापुर क्षेत्र में पिकअप से सामान लेकर आना-जाना करता था। वह सीतापुर क्षेत्र के बारे में जानता था, वह यह भी जानता था कि बस स्टैंड के पास रहने वाले देवेंंद्र सिंह ठेकेदारी करते हैं तथा वह अपने पास अधिक नकदी रकम रखते हैं।

इसी लालच में वह घटना दिवस को योजनाबद्ध तरीके से वह अंबिकापुर से डिस्कवर बाइक क्रमांक यूपी 64 एफ 1320 से आया और बाइक को अस्पताल के पास खड़ी कर रात में ठेकेदार के घर में घुसकर आलमारी से 5 लाख 25 हजार रुपए पार कर दिए।

उसने चोरी के रुपए से ही नया ऑटो खरीदा, अपने बच्चे का मुंडन संस्कार कराया और पत्नी को भी कुछ रुपए दिए। साथ ही दोस्तों को भी आए दिन पार्टी दे रहा था। सब खर्च कर उसके पास 24 हजार रुपए बचे थे।

Story Loader