अंबिकापुर. बाल गंगाधर तिलक गणेश उत्सव समिति के तत्वावधान में रविवार की शाम गणेश प्रतिमाओं का धूमधाम से गाजे-बाजे व डीजे की धुन के बीच सामूहिक विसर्जन किया गया। इस दौरान शहरवासियों में काफी उत्साह देखा गया। शहर में निकली विसर्जन यात्रा के दौरान युवाओं ने गजब का डांस किया। इसे सभी देखते ही रह गए। वहीं घरों में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमाओं का भी विसर्जन लोगों ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कर शंकर घाट, मेरिन ड्राइव सहित शहर के अन्य तालाबों में किया गया।
बाल गंगाधर तिलक गणेश उत्सव समिति द्वारा उत्कृष्ट प्रतिमा व झांकी के प्रदर्शन पर प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपए व बाल श्रेणी पर 5100 रुपए दिए जाने की घोषणा की गई थी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद कमलभान सिंह, अनिल सिंह मेजर, अजय अग्रवाल, अखिलेश सोनी, भारत सिंह सिसोदिया, डीएफओ प्रियंका पाण्डेय, आलोक दुबे, मनोज गुप्ता, मंजूषा भगत, हरमिंदर सिंह टिन्नी, श्वेता गुप्ता, अल्पना मिश्रा, राजीव अग्रवाल, आकाश गुप्ता सहित अन्य शहरवासी उपस्थित थे।