
Dead body
अंबिकापुर. जशपुर जिले का एक युवक पापुलर बस में खलासी था। शुक्रवार की रात वह बस की छत पर सोकर पहरा दे रहा था। इसी दौरान बारिश के बीच आसमानी बिजली गिरी और उसकी चपेट में आकर वह झुलस गया। बिजली के झटके से वह बस की छत से नीचे आ गिरा। रातभर जमीन पर पड़े रहने से उसकी वहीं मौत हो गई।
सुबह बस मालिक ने उसकी लाश देखी तो कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
जशपुर जिले के ग्राम बांकी निवासी शत्रुधन राम पिता चट्ठू 35 वर्ष पिछले 15 दिनों से पापुलर बस में खलासी का काम कर रहा था। बस अंबिकापुर से जशपुर के लिए चलती है। शुक्रवार की शाम बस जशपुर से आकर खरसिया चौक पर खड़ी थी।
रात करीब 8 बजे खलासी बस की छत पर सोया हुआ था। इसी दौरान तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरु हो गई। वह बस से उतर पाता, इससे पहले ही उस पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली की चपेट में आने से वह बस से नीचे गिर गया।
उसका शरीर बुरी तरह से झुलस चुका था। रातभर उसकी किसी ने खोज-खबर नहीं ली। सुबह बस का मालिक जब वहां पहुंचा तो उसने देखा कि खलासी जमीन पर पड़ा हुआ है और उसका शरीर झुलसा है। उसकी सांसें भी नहीं चल रही थीं।
कोतवाली में दी सूचना
बस मालिक ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और जांच की। मृतक के शरीर पर बिजली से झुलसने के निशान बने थे। पंचनामा पश्चात पुलिस ने शव का पीएम कराया।
इधर बस मालिक ने मोबाइल पर उसके घरवालों को सूचना दी। दोपहर तक उसके परिजन भी अंबिकापुर पहुंच गए। वे अपने बेटे का शव देख बिलख-बिलख कर रोने लगे।
Published on:
23 Jun 2018 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
