
Shooting in Minnesota
अमरीका (United States of America) में गन वॉयलेंस एक बहुत ही गंभीर समस्या है। आए दिन अमरीका में शूटआउट के मामले सामने आते रहते हैं। हाल ही में अमरीका में शूटआउट का एक और मामला सामने आया है। मिनेसोटा (Minnesota) राज्य के ब्लूमिंगटन (Bloomingto) शहर में स्थित मॉल ऑफ अमरीका (Mall Of America) नाम के शॉपिंग मॉल में शाम के समय शूटआउट की घटना देखने को मिली है। शूटिंग की यह घटना अमरीकी समयानुसार 8 बजे से कुछ पहले हुई। मॉल ऑफ अमरीका सिर्फ राज्य का ही नहीं, बल्कि देश का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल है।
19 साल के लड़के की हुई मौत
ब्लूमिंगटन के मॉल ऑफ अमरीका में हुई शूटआउट में एक 19 साल के लड़के की मौत हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार लड़के को एक से ज़्यादा बार शूट किया गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मॉल में लगाया गया लॉकडाउन
शूटआउट की इस घटना के बाद मॉल ऑफ अमरीका में करीब घंटे भर के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया। घटना के तुरंत बाद मौजूद सभी लोगों को मॉल के अंदर सुरक्षित जगह पर शेल्टर लेने के लिए कहा गया। एक घंटे बाद लॉकडाउन हटने के सुरक्षित मॉल से बाहर निकाल दिया गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना के कुछ देर बाद ब्लूमिंगटन की पुलिस मौके पर पहुँच गई और जांच शुरू कर दी। रिपोर्ट के अनुसार शूटआउट करने वाले आरोपियों की संख्या 2 हैं, जिनकी तलाश अभी जारी है। इस घटना में कोई घायल हुआ या नहीं, पुलिस की तरफ से इस बात की ऑफिशियल जानकारी अब तक नहीं गई है। पुलिस ने इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दो ग्रुप्स में झड़प होने की वजह से शूटिंग की यह घटना हुई।
यह भी पढ़ें- व्लादिमीर पुतिन का दावा - अमरीकी पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम रूस के यूक्रेन मिशन को नहीं रोक पाएगा
Published on:
24 Dec 2022 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
