
वेनेजुएला : राष्ट्रपति मदुरो की हत्या की साजिश रचने के आरोप में 6 आतंकी गिरफ्तार
कराकस। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो की कथित रूप से हत्या की साजिश रचने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वेनेजुएला के गृह और न्याय मंत्री नेस्टर रेवेरोल ने सरकारी टेलीविजन पर गिरफ्तारी की घोषणा करते हुए कहा कि इन लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि कई वाहन जब्त किये गये हैं और कराकस में कई होटलों पर छापेमारी भी गई है। मंत्री ने कहा कि हमलावरों ने दो डीजेआई एम 600 ड्रोन का इस्तेमाल किया। हर ड्रोन एक किलो सी-4 विस्फोटक से लैस था। गिरफ्तार किए गए सभी अपराधियों को चरमपंथी गुट का बताया जा रहा है।
शनिवार को मदुरो पर हुआ था हमला
निकोलस मदुरो पर शनिवार को हमला उस वक्त हुआ था जब वह वेनेजुएला के नेशनल गार्ड की 81वीं वर्षगांठ के मौके पर खुले मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। विस्फोटकों से लैस ड्रोन समारोह स्थल के पास ही फटा लेकिन राष्ट्रपति सुरक्षित बच गए थे। जिस पोडियम पर खड़े होकर मदुरो भाषण दे रहे थे, उसके पास ही विस्फोटकों से भरा एक ड्रोन फट गया था जबकि दूसरा एक बिल्डिंग की पहली मंजिल पर ब्लास्ट हुआ था। इस हमले के लिए राष्ट्रपति ने चरमपंथी गुटों, कोलंबिया के निर्वतमान राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सांतोस और अमरीका को जिम्मेदार ठहराया था।
हत्या की साजिश से अमरीका का इनकार
अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो के हत्या के प्रयास में अमरीकी सरकार का हाथ होने से इनकार किया है। बोल्टन ने कहा, "यदि वेनेजुएला की सरकार के पास इस तरह की कोई जानकारी है तो उन्हें हमारे साथ साक्षा करनी चाहिए और हम गंभीरता से इस पर कार्रवाई करेंगे।" बता दें कि मदुरो के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर अमरीका के किसी भी शख्स और कंपनी के वेनेजएला सरकार और वहां की कंपनी के साथ व्यापार पर प्रतिबंध लगा दिया था।
Published on:
06 Aug 2018 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
