
वाशिंगटनः अमरीका में एक चिकित्सीय चमत्कार हुआ है। यहां पर सड़क हादसे का शिकार हुए एक किशोर के साथ सुखद चमत्कार हुआ है। दो महीने पहले ट्रक दुर्घटना का शिकार हुए टेंड्रन मैककिनले को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सिर में गहरी चोट लगने की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें कोमा में रखा था। कई दिन बीत जाने के बाद 22 मार्च को डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया। टेंड्रन मैककिनले की मां को यह सुनकर काफी सदमा लगा। डॉक्टरों ने भी सभी प्रकार की कोशिशें कर लीं लेकिन वे भी हार मान चुके थे।
टेंड्रन मैककिनले को आया होश
टेंड्रन मैककिनले का मां निराश होकर अपने बेटे को मृत मान लिया था। इसलिए उन्होंने अपने बेटे के अंगों को दान करने का फैसला किया। डॉक्टरों ने जरुरतमंद पांच बच्चों को भी ढूढ़ लिया और टेंड्रन की मां से इसके लिए हस्ताक्षर भी करवा लिए। डॉक्टरों ने लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटाने की तैयारी भी पूरी कर ली। तय समय से एक पहले ही जब डॉक्टरों ने टेंड्रन मैककिनले को देखा तो उन्हें भी विश्वास नहीं हुआ। कोमा में डॉक्टरों ने देखा कि 13 साल के टेंड्रन ने आंखे खोल दी है।
टेंड्रन मैककिनले की हुई सर्जरी
अस्पताल के डॉक्टरों ने भी हिम्मत दिखाते हुए टेंड्रन मैककिनले की तीन सर्जरी की। सर्जरी के बाद अब टेंड्रन के सभी अंग पूरी तरह से काम कर रहे हैं और वह पहले की अपेक्षा काफी स्वस्थ्य हैं। डॉक्टरों ने बताया कि टेंड्रन अपने परिजनों से बातचीत कर पा रहे हैं और कुछ दूर तक चल-फिर भी ले रहे हैं। टेंड्रन की मां जेनिफर का कहना है कि अब वह इस चमत्कार पर काफी खुश हैं। डॉक्टरों का कहना है कि टेंड्रन के सिर में सात फ्रैक्चर आए थे और ब्रेन इंजरी भी थी। इसके अलावा टेंड्रन को सांस लेने में भी काफी दिक्कत आ रही थी।
Published on:
09 May 2018 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
