
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लगा 'खराब चरित्र' का आरोप, होटल में शराब पर रोक की मांग
न्यूयार्क। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बैड कैरेक्टर का आरोप लगाते हुए उनके होटल के लिए शराब का लाइसेंस रद्द करने की मांग की गई है। इस संबंध में एक याचिका भी दायर की गई है जिसे अडवाइजरी नेबरहूड कमिशन ने सर्वसम्मति से मंजूरी भी दे दी है। अल्कोहलिक बेवरेज कंट्रोल बोर्ड को भेजी गई एक शिकायत में कहा गया है कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चरित्र अच्छा नहीं हैं इसलिए उनके 'ट्रंप इंटरनैशनल होटल' का शराब का लाइसेंस रद्द कर दिया जाना चाहिए।
क्या है मामला
ट्रंप के खिलाफ की जाने वाली शिकायत में कहा गया है कि ‘ट्रंप इंटरनैशनल होटल के मालिक डॉनल्ड ट्रंप अच्छे चरित्र के इंसान नहीं हैं जबकि अल्कोहलिक बेवरेज कंट्रोल बोर्ड के नियमों के अनुसार शराब लाइसेंस पाने के लिए पात्र व्यक्ति का अच्छे चरित्र का होना जरूरी है। याचिका में शिकायत की गई है कि ट्रंप के खराब व्यवहार को देखते हुए यह जरूरी है कि बोर्ड उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करे और उनके होटल में शराब पेश किए जाने पर रोक लगाए। इसके अतिरिक्त आरोप लगाया गया है कि ट्रंप इंटरनैशनल होटल के जरिए अवैध भुगतान भी लिया जाता रहा है। हालांकि ट्रंप के वकील ने आरोप का विरोध करते हुए कहा कि होटल के सारे भुगतान पूरी तरह वैधानिक और नियम सम्मत हैं।
पुराने हैं ट्रंप के ऊपर लगे आरोप
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उन पर एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने यौन आरोप लगाए हैं। आरोप लगाने वाली महिलाओं में मॉडल से लेकर अभिनेत्रियां तक शामिल हैं। ट्रंप पर आरोप लगाने वाली महिलाओं में सबसे प्रमुख हैं जेसिका लीड्स। उन्होंने आरोप लगाया कि एक हवाई यात्रा के दौरान ट्रंप ने उनके शरीर को बेहद गंदे तरीके से छुआ था।
धर्म गुरुओं ने की शिकायत
ट्रंप के खिलाफ खराब चरित्र की शिकायत करने वालों ने अनेक महिलाओं से उनके संबंधों का हवाला देते हुए कहा कि यह जाहिर है कि ट्रंप का चरित्र खराब है। आरोप लगाने वालों में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश कैनेडी जूनियर, कैथोलिक चर्च के धार्मिक नेता विलियम लामार, जेनिफर बटलर और रब्बी आरोन पोटेक आदि शामिल हैं।
आरोप साबित हुए तो मुश्किल में पड़ सकते हैं ट्रंप
जून में की गई इस शिकायत की जांच जारी है। अमरीका के एंटी करप्शन ब्यूरो के जांचकर्ता जब अल्कोहलिक बेवरेज कंट्रोल बोर्ड को अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे तो बोर्ड इस बारे में अंतिम फैसला करेगा। बोर्ड के पास ट्रंप होटल को नोटिस जारी करने के लिए 30 दिन का समय होगा। इस बीच में होटल प्रबंधन को समुचित जबाव देना होगा।
Published on:
20 Jul 2018 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
