Donald Trump Denies Testification: अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले कुछ समय से एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। इसकी वजह है उन पर चल रहे मुकदमें। पर हाल ही में पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति के इन मुकदमों के मामले में सुर बदल गए हैं।
अमरीका (United States Of America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले कुछ समय से एक बार फिर पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति सुर्ख़ियों में हैं। पर इसकी वजह उनके किए कोई अच्छे काम नहीं, बल्कि विवादित काम हैं। कुछ समय पहले ट्रंप पर अमरीकी पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) ने एक बार फिर उनके साथ संबंध होने का आरोप लगाया था। उन पर एक और महिला ने रेप का आरोप लगाया है। इस महिला का नाम एलिज़ाबेथ जीन कैरोल (Elizabeth Jean Carroll) है और वह अमरीका की लेखक और जर्नलिस्ट है। कैरोल ने ट्रंप पर रेप का आरोप लगाने के साथ उन पर मानहानि का मुकदमा भी दर्ज किया है। पर हाल ही में इस मामले में ट्रंप के सुर बदल गए हैं।
गवाही देने से किया इनकार
ट्रंप पर न्यूयॉर्क में रेप और मानहानि का मुकदमा चल रहा है। कैरोल ने ट्रंप पर 1990 के दशक में उनके साथ रेप करने का आरोप लगाया था। ऐसे में उन्होंने पिछले साल ट्रंप पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी छवि को खराब करने का आरोप भी 2022 में ही लगाया था। ऐसे में इन दोनों मुकदमों में ट्रंप को कोर्ट में पेश होकर गवाही देने का आदेश दिया गया था। पर ट्रंप ने इन मामलों में गवाही देने से इनकार कर दिया है।
यह भी पढ़ें- अमरीका के टेक्सास में हुआ भीषण कार एक्सीडेंट, 8 लोगों की मौत
मामले को बताया हास्यप्रद
ट्रंप ने न सिर्फ रेप के इस मुकदमे में गवाही देने से इनकार किया है, उन्होंने कैरोल के रेप के आरोप को सिरे से नकार दिया है। ट्रंप ने इस आरोप को झूठा और बेबुनियाद बताया है। इतना ही नहीं, उन्होंने इस पूरे मामले को हास्यप्रद भी बताया है। ट्रंप ने एक वीडियो मैसेज के ज़रिए ऐसा कहा है। उन्होंने इस मामले को खुद के खिलाफ साजिश बताया है।
यह भी पढ़ें- ब्रिटेन: आर्कबिशप की 'गॉड सेव द किंग' की घोषणा के साथ हुई ब्रिटिश किंग चार्ल्स III की ताजपोशी