12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रंप की उत्तर कोरिया को चेतावनी, अगर नहीं आया बाज तो कर देंगे तबाह

संयुक्त राष्ट्र संघ में पहला भाषण था अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का, सभी की निगाहें थी इस भाषण पर

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Sep 20, 2017

Donald Trump

न्यूयॉर्क: अभी तक हाईड्रोजन बम और कई खतरनाक मिसाइलों का सफल परीक्षण कर दादागिरी दिखा रहे उत्तर कोरिया को अमरीका ने करारा जवाब दिया है। मंगलवार को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सयुंक्त राष्ट्र के मंच से उत्तर कोरिया को करारे शब्दों में चेतावनी दे दी है। संयुक्त राष्ट्र में अपने पहले संबंधोन में डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को चेतावनी दे दी है कि अगर उसने अपनी हरकतें नहीं सुधारी तो उसका भी सफाया किया जाएगा।

...उत्तरी कोरिया को करना पड़ेगा तबाह
अपने संबोधन में ट्रंप ने न सिर्फ आतंकवाद के मुद्दे पर आईएसआईएस को घेरा, बल्कि नॉर्थ कोरिया को भी साफ करने की चेतावनी दे डाली। उत्तर कोरिया पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि किम जोंग उन की परमाणु शक्ति संपन्न सत्ता अगर अपने पड़ोसियों के लिए खतरा बनी तो उत्तर कोरिया को तबाह करना पड़ सकता है। ट्रंप ने कहा, 'अमेरिका के पास काफी ताकत और धैर्य है, लेकिन अगर उसे खुद का या अपने सहयोगियों का बचाव करना पड़ा तो हमारे पास उत्तर कोरिया को तबाह करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।'

उत्तरी कोरिया ने किया है हाईड्रोजन बम का सफल परीक्षण
आपको बता दें कि पिछले काफी समय से उत्तर कोरिया और अमरीका के बीच तनातनी चल रही है। उत्तर कोरिया ने हाल ही में हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण कर न सिर्फ अमरीका को हैरत में डाल दिया था, बल्कि वो (उत्तर कोरिया) दुनिया भर के देशों के लिए मानवता का खतरा बन गया था। उत्तर कोरिया लगातार अपनी सैन्य शक्ति को बढ़ाने में लगा है, जिसका सीधा मतलब था अमरीका से मुकाबला करना, जिसको लेकर हाल ही में एक बयान भी आया था, जिसमें कहा गया था कि अब उत्तर कोरिया के पास ऐसी सैन्य ताकत हो गई है कि वो अमरीका का मुकाबला कर सकता है।

आत्मघाती अभियान पर है 'रॉकेट मैन'
उत्तरी कोरिया के इन्हीं चुनौतियों का जवाब डोनाल्ड ट्रंप ने दिया। उन्होंने कहा कि 'रॉकेट मैन' (किम जोंग उन) अपने और अपनी सत्ता के लिए आत्मघाती अभियान पर है। उन्होंने कहा, 'अमेरिका तैयार है, चाहता है और सक्षम है, लेकिन उम्मीद है कि इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।'
ट्रंप ने आगे कहा, किसी भी शासन ने अपने लोगों का उतना अपमान नहीं किया, जितना उत्तर कोरिया ने किया है। परमाणु हथियारों को लेकर उत्तर कोरिया के बेपरवाह रवैये ने पूरी दुनिया को धमकाने का काम किया है।

आईएसआईएस को भी दी चेतावनी
वहीं दूसरी तरफ दुनिया के लिए खतरा बनता जा रहा खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस भी ट्रंप के निशाने पर रहा है। आईएस को चेतावनी देते हुए ट्रंप ने कहा कि अमरीका कट्टर इस्लामी आतंकवाद को खत्म करके रहेगा। उन्होंने कहा कि आतंकियों को वह अपने देश या दुनिया के टुकड़े करने नहीं दे सकते। ट्रंप ने दुनिया के नेताओं से कहा, आतंकी और चरमपंथी दुनिया के हर कोने में मजबूत हुए हैं और फैल रहे हैं। वक्त आ गया है जब आतंकी संगठनों को वित्तीय मदद और सुरक्षित पनाह मुहैया कराने वाले देशों को बेनकाब किया जाए और उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाए।

सहयोगियों के लिए अच्छा दोस्त अमरीका
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का राष्ट्रपति होने के नाते मेरा दायित्व है कि मैं अमरीकी लोगों के अधिकारों और हितों की रक्षा करूं। यहीं काम सभी राष्ट्राध्यक्षों का है। उन्होंने कहा कि अमरीकी पूरी दुनिया और खासतौर पर अपने सहयोगियों के लिए अच्छा दोस्त साबित होगा।