script

भारत-अमरीका ने आतंक के खिलाफ लड़ाई पर जताई सहमति, कहा- आतंकियों पर कार्रवाई करे पाक

locationनई दिल्लीPublished: Mar 13, 2019 09:02:18 am

Submitted by:

Anil Kumar

भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने अमरीकी राजनीतिक मामलों के लिए यूएस अंडर सेक्रेटरी ऑफ स्टेट डेविड हेल से की मुलाकात।
वैश्विक आतंकवाद और क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद पर की चर्चा।
पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा।

भारत-अमरीका ने आतंक के खिलाफ लड़ाई पर जताई सहमति, कहा- आतंकियों पर कार्रवाई करे पाक

भारत-अमरीका ने आतंक के खिलाफ लड़ाई पर जताई सहमति, कहा- आतंकियों पर कार्रवाई करे पाक

वाशिंगटन। अमरीका के दौरे पर वाशिंगटन डीसी पहुंचे विदेश सचिव विजय गोखले ने राजनीतिक मामलों के लिए यूएस अंडर सेक्रेटरी ऑफ स्टेट डेविड हेल से मुलाकात की। दोनों के बीच मंत्रीस्तरीय 2+2 की बैठक हुई और फिर आपसी सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। बैठक में दोनों नेताओं ने आपस में इंडो-पैसिफिक में समानता के साथ आगे बढ़ने पर विचारों का आदान-प्रदान किया। साथ ही इस क्षेत्र में समावेशिता, स्थिरता, शांति और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए एक-दूसरे और क्षेत्रीय भागीदारों के साथ मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की। बता दें कि आगे बैठक में भारत और अमरीका ने मिलकर पाकिस्तान से आतंकवाद पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की चिंताओं का सार्थक समाधान करने का आह्वान किया, जिसमें क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद भी शामिल है। इस बैठक के बाद विदेश सचिव विजय गोखले ने 2+2 की बैठक में परामर्श के अगले दौर के लिए डेविड हेल को नई दिल्ली आने का निमंत्रण दिया।

https://twitter.com/hashtag/USA?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
भारत ने रूसी हथियारों के आयात में की कमी, बीते 9 वर्षों में 42 फीसदी तक की गिरावट

https://twitter.com/hashtag/USA?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

अंतर्राष्ट्रीय दबाव में पाकिस्तान

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ा हुआ है। भारत ने पाकिस्तान के अंदर मौजूद आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बालाकोट में एयर स्ट्राइक किया और आतंकी अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया। इससे बौखलाए पाकिस्तान ने सीमा पार से लगातार घुसपैठ कर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है। इसे लेकर भारत दुनियाभर के मंच पर पाकिस्तान को बेनकाब कर रहा है। यही कारण है कि आज दुनिया भर में पाकिस्तान अलग-थलग पड़ चुका है। आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर हर देश पाकिस्तान पर दबाव बना रहा है। अंतर्राष्ट्रीय मंच से पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया गया है कि वह आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करें।

 

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

ट्रेंडिंग वीडियो