25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय मूल के छात्र की अमरीका में गोली मारकर हत्या

Gun Violence In America: अमरीका में गन वॉयलेंस का एक और मामला सामने आया है। इसका शिकार बना एक भारतीय मूल का अमरीकी छात्र।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

May 30, 2023

indian_origin_student_shot_dead_in_usa.jpg

Gun violence against an Indian origin student in USA

अमरीका (United States of America) में गन वॉयलेंस लंबे समय से एक बहुत ही गंभीर समस्या है। आए दिन अमरीका में शूटआउट (गोलीबारी) की घटनाओं के मामले सामने आते रहते हैं। पब्लिक प्लेस हो या बिना भीड़भाड़ वाली जगह, हर जगह गन वायलेंस के मामले देखे जाते हैं। हाल ही में अमरीका में गन वॉयलेंस का एक और मामला सामने आया है।


भारतीय मूल के छात्र की गोली मारकर हत्या

अमरीका के फिलाडेल्फिया (Philadelphia) में एक 21 वर्षीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। छात्र का नाम जूड़ चाको (Jude Chacko) था। यह घटना अमरीका में रविवार रात (भारत में सोमवार सुबह) घटित हुई।


काम से लौट रहा था घर

जानकारी के अनुसार जिस समय यह वारदात हुई, उस समय जूड़ काम से घर लौट रहा था। पढ़ाई के साथ जूड़ पार्ट टाइम नौकरी भी कर रहा था। रास्ते में लौटते समय जूड़ पर दो अज्ञात लोगों ने हमला किया, जो एक लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने जूड़ को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।

30 साल पहले अमरीका शिफ्ट हुआ था जूड़ का परिवार

जानकारी के अनुसार जूड़ का परिवार केरल (Kerala) के कोल्लम (Kollam) जिले से ताल्लुकात रखता था। 30 साल पहले जूड़ का परिवार अमरीका शिफ्ट हुआ था। जूड़ का जन्म अमरीका में ही हुआ था।

गन वॉयलेंस में नहीं हो रही कमी

गन वॉयलेंस अमरीका में लंबे समय से एक बड़ी समस्या रही है। अमरीका में गन खरीदना उतना ही आसान है जितना भारत में सब्जी खरीदना। एक छोटा बच्चा भी अमरीका में गन खरीद सकता है और वहाँ गन की खरीद पर कोई सख्त कानून नहीं है। ऐसे में हर साल गन वॉयलेंस के कई मामले देखने को मिलते हैं और इनमें किसी तरह की कमी नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें- रुस की राजधानी मॉस्को पर ड्रोन अटैक, कई बिल्डिंग्स को पहुंचा नुकसान