11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला बेचेंगे घर, कीमत 23 करोड़ रुपए

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला क्लाइड हिल इलाके के अपने घर को बेच रहे हैं, इसकी कीमत 23.3 करोड़ रुपए रखी गई है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jan 12, 2016

Satya Nadela house

Satya Nadela house

वॉशिंगटन। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला क्लाइड हिल इलाके के दूसरे घर में शिफ्ट होंगे। ऐसे में वह अपने वर्तमान घर को बेच रहे हैं। इस घर को उन्होंने अगस्त 2000 में 13.85 लाख डॉलर (9.25 करोड़ रु.) में खरीदा था। घर की कीमत 3.488 मिलियन डॉलर यानी 23.3 करोड़ रुपए रखी गई है।

ये हैं सत्या नडेला के घर की खासियतें
- 1963 में बने इस घर की बाहरी दीवारें शीशे की हैं।
- घर में चार बेडरूम, लिविंग रूम, फैमिली रूम, गेस्ट रूम, तीन बाथरूम तथा एक ओपन किचन है।
- घर में 4,000 स्क्वेयर फीट से ज्यादा का ओपन स्पेस भी उपलब्ध करवाया गया है।
- यहां से लेक वॉशिंगटन, माउंट ओलिंपस के साथ साथ सिएटल शहर का खूबसूरत नजारा भी देखा जा सकता है।

इस घर में रहते हुए नडेला बने थे माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ
48-वर्षीय सत्या नडेला ने 1992 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ज्वाइन की थी। वर्ष 2014 में वे इसके सीईओ बने, उनकी अगुवाई ने कंपनी ने कई बड़ी सफलताएं अर्जित की। साथ ही उन्होंने कंपनी में एम्प्लॉई वेलफेयर के लिए भी कई योजनाएं शुरू की जिनमें 20 हफ्ते के वेतन के साथ मैटरनिटी लीव का नियम लागू किया गया। नडेला द्वारा अपनाई गई नीतियों ने कर्माचारियों को प्रेरित किया जिसके लिए उनकी तारीफ की जाती है।

ये भी पढ़ें

image