19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लादेन की मौत पर किताब लिखने वाले नेवी अधिकारी को देने होंगे 70 लाख डॉलर

उन्होंने अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए चलाए गए सीक्रेट ऑपरेशन पर किताब लिखी थी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rakesh Mishra

Aug 22, 2016

Library at Osama Bin Laden home

Library at Osama Bin Laden home

वाशिंगटन। अमरीकी नेवी के पूर्व सील कमांडो को लादेन पर किताब लिखने के चलते 70 लाख डॉलर चुकाने होंगे। उन्होंने अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए चलाए गए सीक्रेट ऑपरेशन पर किताब लिखी थी, लेकिन इसके प्रकाशन की अनुमति नहीं दी थी। ऐसे में अभियोजन से बचने के लिए उन्हें यह रकम चुकानी होगी। इस रकम में किताब की बिक्री से मिलने वाली सारी रकम शामिल है।

अमरीकी नौसेना के पूर्व सील कमांडो मैथ्यू बिस्सोनेट ने एक करार के तहत बेस्टसेलर किताब, नो इजी डे से मिलने वाली तमाम पिछली और अगली आय अमरीरी सरकार को सौंपने पर सहमति जताई है। अमेरिकी न्याय विभाग का आरोप है कि बिस्सोनेट ने अनिवार्य रूप से अपनी किताब का मसौदा जमा नहीं किया था। उन्होंने यह किताब 2012 में लिखी थी, जो कि बहुत बिकी थी। ये किताब उन्होंने मॉर्क ओवन के छद्म नाम से लिखी, लेकिन इसे प्रकाशित करने पहले उन्होंने अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन से अनुमति नहीं ली।

अमरीका के सैन्य नियमों के अनुसार किसी भी सैन्य अभियान का हिस्सा रहे सैनिक या कर्मचारी को सरकार की इजाजत के बिना अभियान से जुड़ी कोई भी सूचना सार्वजनिक करने का अधिकार नहीं है। बता दें कि मैथ्यू को इस किताब से अब तक 67 लाख डॉलर की कमाई हुई है। उन्हें सरकार की कानूनी फीस के तौर पर 13 लाख डॉलर की अतिरिक्त रकम भी देनी होगी। इसके साथ ही उन्होंने प्रेजेंटेशन के लिए एक लाख डॉलर की रकम भी सरकार को अदा करने पर सहमति जताई है। पाकिस्तान के एबटाबाद में 2 मई 2011 को नेवी सील की कार्रवाई में ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था।

ये भी पढ़ें

image