
नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विवादों से चोली-दामन का साथ किसी से छिपा नहीं है। हालही में ट्रंप की एक पोर्न स्टार के साथ रिश्ते की बात सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले पोर्न स्टार स्टोर्मी डेनियल को चुप रहने के लिए कथित तौर पर 82 लाख से ज्यादा रुपए दिए थे। ट्रंप से जुड़े इस पोर्नस्टार के नाम ने पूरी दुनिया में धमाल मचा दिया है। आलम यह है कि डेनियल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और पिछले पांच ही दिनों में समूचा विश्व उनके नाम से वाकिफ हो गया है।
20 लाख से अधिक सर्च
सोशल साइट से जुड़े आंकड़ों की मानें तो पिछले 5 दिनों में डेनियल को 20 लाख से भी ज्यादा बार सर्च किया जा चुका है। यहां लोगों की बेताबी इस पोर्नस्टार के जुड़ी जानकारी के बारे में पता लगाना है। बता दें कि अमरीकी टैबलॉयड इन टच ने 2011 का एक इंटरव्यू पब्लिश किया था। टैबलॉयड की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2006 में एक सेलिब्रिटी गोल्फ मैच के दौरान डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात पोर्न स्टार स्टीफेनी क्लिफोर्ड से हुई थी। स्टीफेनी ऑन स्क्रीन स्टॉर्मी डेनियल्स नाम से पहचानी जाती हैं। इसके बाद कथित तौर पर दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने थे। गौर करने वाली बात ये है कि इससे एक साल पहले ही ट्रंप की शादी मेलानिसा हो चुकी थी।
राज छुपाने के लिए दिए 82 लाख रुपए
रिपोर्ट के मुताबिक पोर्न स्टार स्टीफेनी क्लिफोर्ड वर्ष 2016 में एक टीवी चैनल और एक मैगजीन से ट्रंप और खुद के संबंधों पर बात करने के लिए तैयार हो गई थीं। लेकिन अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले ट्रंप के वकील माइकल कोहेन ने उनसे मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान क्लिफोर्ड को इस राज को दबाने के लिए राजी किया गया था। इसके एवज में उन्हें 1.30 लाख डॉलर (करीब 82.69 लाख रुपए) का भुगतान किया गया।
Updated on:
20 Jan 2018 04:01 pm
Published on:
20 Jan 2018 03:59 pm

बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
