
नई दिल्ली।
अमरीकी लोग गुरुवार को थैंक्स गिविंग डे का स्वागत करेंगे। इस दिन परिवार के सब लोग एकजुट होकर भूना हुआ टर्की खाना खाते हैं।
हालांकि, वर्ष 2021 में अमरीकियों को इतिहास में सबसे महंगा थैंक्स गिविंग डे का रात्रि भोज खाना पड़ेगा। अमरीकी कृषि मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक, 8 से 16 पाउंड वजन के एक फ्रोजन टर्की का दाम 1.35 यूएस डॉलर तक जा पहुंचा है, जो पिछले साल की तुलना में 21 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
अमरीका में खाद्य पदार्थों से ऊर्जा, वाहनों और विभिन्न मालों के दामों में भारी वृद्धि हुई है। आंकड़ों से जाहिर है कि अक्तूबर माह में अमरीका की मुद्रास्फीती दर बीते 31 वर्षों में सब से ऊपर तक जा पहुंची है।
हालांकि, इससे पहले अमरीकी सरकार ने करोड़ों यूएस डॉलर की आर्थिक प्रोत्साहन योजना पेश की, लेकिन महामारी मुकाबले में असमर्थता से अमरीका के श्रमिक बाजार की बहाली धीमी रही। वैश्विक महामारी फैलने की वजह से सप्लाई श्रृंखला में भी समस्या आयी है। कई कारणों में अमेरिका में मुद्रास्फीती दर ऊंची रही।
हालिया ऊँची मुद्रास्फीती दर से अमेरिकी उद्यमों और लोगों ने अमरीका प्रथम की नीति से लाए गए दर्द को महसूस किया है। महंगी टर्की वाशिंगटन को देने वाला अलार्म है। अमरीका राजनेताओं को राजनीतिक स्वार्थ छोड़कर जल्द से जल्द महामारी पर नियंत्रित करना चाहिए और अमरीका लोगों के हितों के लिए उचित कार्रवाइयां करनी चाहिए।
Published on:
24 Nov 2021 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
