
नई दिल्ली। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और चीन को अमेरिकी उत्पादों पर ज्यादा टैक्स लगाने पर धमकी दी है कि यदि वे टैक्स कम नहीं करते हैं तो उतना हीं टैक्स वह भी उनके देशों के उत्पादों पर लगाएंगे। उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा कि दोनों देश अपने टैक्स रेट को हमारे देश के बराबर कर लें अन्यथा हम भी टैक्स रेट बढ़ा देंगें। इससे पहले ट्रंप ने भारत पर अमेरिकी हार्ले डेविडसन बाईक्स पर 50 प्रतिशत टैक्स वसूलने का आरोप भी लगा चुका है।
आपको बता दें कि ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि आने वाले समय में हम जवाबी टैक्स प्रोग्राम लेकर आएंगे ताकि यदि हमारे उत्पाद पर चीन 25 प्रतिशत और भारत 75 प्रतिशत टैक्स लगाये तो हम उनपर उलटा टैक्स लगा सकते हैं। जिसे मिरर ऑफ टैग्स कहा जाता है। इससे पहले ट्रंप यह बार-बार कहता रहा है कि अमेरिका भारत से आयातित मोटरसाइकिल पर जीरो शुल्क लगाता है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी कंपनियों के साथ अन्य देश निष्पक्ष व्यवहार नहीं करते हैं। फिलहाल उन्होंने इस्पात पर 25 प्रतिशत तथा एल्युमीनियम पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया है।
ट्रंप की जवाबी टैक्स लगाने चेतावनी
राष्ट्रपति ट्रंप ने टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क के ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा कि चीन अमेरिकी कारों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाता है जबकि आयातित चीनी कारों पर हम केवल 2.5 प्रतिशत शुल्क लगाते हैं। ट्रंप ने कहा कि जवाबी कर कार्यक्रम से अमेरिका के लिये निष्पक्ष व्यापार सौदा सुनिश्चित होगा। इसलिए अब यह जरुरी हो गया है कि अमेरिका भी जवाबी टैक्स लगाने के लिए कार्यक्रम लेकर आए।
स्टील पर 25 तो एल्यूमीनियम पर 10 फीसदी की ड्यूटी
आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूरी दुनिया की ट्रेड वॉर को लेकर जताई गई आशंका को दरकिनार करते हुए स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ ड्यूटी लगा दी है। उन्होंने गुरुवार को इस संबंध में हुई घोषणा पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। घोषणा के मुताबिक उन्होंने स्टील आयात पर 25 फीसदी और एल्युमीनियम आयात पर 10 फीसदी की ड्यूटी लगाई गई है। ये इंपोर्ट टैरिफ 15 दिनों के भीतर प्रभावी हो जाएंगे। हालांकि भारत पर इसका ज्यादा असर नहीं होगा। दरअसल भारत के कुल एक्सपोर्ट में अमेरिका की हिस्सेदारी सिर्फ 2 फीसदी है। इस फैसले के बाद भारत में स्टील की सप्लाई बढ़ सकती है।
Published on:
09 Mar 2018 11:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
