वाशिंगटन। संयुक्त राज्य अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को यूरोपीय संघ (ईयू) से कारों के आयात पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है। इस संबंध में अमरीका की ओर से ट्रंप ने एक बयान जारी किया। जिसमें कहा गया है कि काफी समय से यूरोपीय संघ ने यूएस और उसके कंपनियों पर रोक लगा रखी है, अगर इसे जल्द से जल्द वापस नहीं लिया गया तो हमारे ओर से भी वहां की कारों के आयात पर टैरिफ लगा दिया जाएगा।