Video: एक-दो नहीं तीन बार गिरे अमरीकी राष्ट्रपति, देखिए क्या कर रहे थे काम
नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाइडन विमान की सीढ़ियों पर चढ़ते वक्त कई बार गिरते नजर आ रहे हैं। राहत की बात ये रही कि इस घटना में जो बाइडन को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई। बाइडन के साथ ये हादसा तब हुआ जब वह शुक्रवार को एटलांटा के दौरे पर जा रहे थे। वह एयरफोर्स वन की सीढ़ियों पर चढ़ रहे थे, संतुलन बिगड़ा और वे तीन बार गिर गए। आखिर में दोनों तरफ रैलिंग पकड़ कर विमान के अंदर सुरक्षित प्रवेश कर गए।