राष्ट्रीय

वॉट्सऐप के जरिए चल रहा था घिनौना काम, पुलिस ने ऐसे कसा शिकंजा

Bihar Sex Racket Exposed: बिहार की राजधानी पटना में एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ। इस रैकेट की मास्टरमाइंड एक महिला थी, जो वॉट्सऐप के जरिए ग्राहकों से संपर्क करती थी।

less than 1 minute read
Jul 04, 2025
बिहार में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश (IANS)

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के एनर्जी पार्क रोड नंबर 5 में किराए के मकान में चल रहे इस गैरकानूनी धंधे का भंडाफोड़ गुरुवार को हुआ। पुलिस ने छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में पांच लोगों को हिरासत में लिया, जिसमें एक महिला भी शामिल है।

वॉट्सऐप पर होती थी डील

पुलिस के अनुसार, इस रैकेट की मास्टरमाइंड एक महिला थी, जो वॉट्सऐप के जरिए ग्राहकों से संपर्क करती थी। वह वॉट्सऐप स्टेटस पर लड़कियों की तस्वीरें अपलोड कर ग्राहकों को लुभाती थी। ग्राहक तस्वीरें देखकर लड़कियों का चयन करते थे, और फिर 4,000 रुपये में सौदा तय होता था। इस पूरी प्रक्रिया में वॉट्सऐप का इस्तेमाल मुख्य माध्यम के रूप में किया जा रहा था।

पुलिस को मिली गुप्त सूचना

पटना एसएसपी की सेल टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एनर्जी पार्क के एक मकान में सेक्स रैकेट चल रहा है। इसके आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने पुरुषों और महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। सभी आरोपियों को शास्त्रीनगर थाने लाया गया, जहां उनसे पूछताछ जारी है।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। इस रैकेट के तार बिहार के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी जुड़े होने की आशंका है। पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के बाद इस गिरोह के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।

Published on:
04 Jul 2025 12:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर