बृहस्पतिवार शाम को पति-पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। दोनों के पास एक लड्डू रखा था। आशंका है कि दोनों ने जहर खाकर खुदकुशी की है। पुलिस छानबीन कर रही है। घटना का कारण भी अभी स्पष्ट नहीं है।
गुरुवार को आगरा के शाहगंज में कमरे के अंदर बेड पर पति-पत्नी की लाश मिली है। लाश के बगल में उनकी मासूम बच्ची मिली जो लगातार रोए जा रही थी। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और कमरे की जांच पड़ताल की। इस बीच यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई।शुरुआती जांच में दोनों के जहर खाकर सुसाइड करने आशंका है। तफ्तीश में पुलिस रिश्तेदारों और मोहल्ले वालों से पूछताछ कर रही है।
मुहल्ले वालों ने बताया कि दिन में दोनों पति, पत्नी आरामदायक मूड में थे लेकिन दोपहर तीन बजे तक जब कमरे से कोई नहीं निकला और बच्ची के लगातार रोने की आवाज सुन लोगों को शंका हुई। जब लोग कमरे में झांके तो लोगों की जमीन ही खिसक गई। कमरे में दोनों बेड पर अचेतावस्था में थे। जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो इनके मुंह से झाग निकल रहे थे। पास में बच्ची लेटी थी। आशंका जताई जा रही है कि घरेलू विवाद के चलते ही दोनों ने जहरीला पदार्थ खाया है। DCP सिटी सोनम कुमार ने बताया पुलिस को सूचना मिली थी कि आलम पाड़ा में चांदी कारीगर वीरू और उनकी पत्नी डोली के डोली की लाश बेड पर पड़ी हुई है, पास ही उनका एक दूध पीता बच्चा लगातार रोए जा रहा है। मोहल्ले वालों पुलिस को बताया कि परिवार में दोनों के बीच हमेशा झगड़े होते रहते थे। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।