आगरा-ग्वालियर नेशनल हाईवे पर गुरुवार की रात चलती बस में ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया। मरने से पहले ड्राइवर ऐसा काम कर गया जिसे लोग हमेशा याद रखेंगे।
आगरा-ग्वालियर नेशनल हाईवे पर गुरुवार की रात दौड़ती टूरिस्ट बस के चालक को हार्ट अटैक आ गया। लेकिन मरने से पहले बस का ड्राइवर कुछ ऐसा कर गया जिसे बस में बैठे लोग हमेशा याद रखेंगे। ड्राइवर की तबीयत जब ज्यादा खराब होने लगी तो उसने बस किनारे रोकी और स्टीयरिंग पर झूल गया, लेकिन इससे पहले उसने बस किनारे ले जाकर रोक दी, जिससे बस सवार और हाईवे से गुजरने वाले कई लोगों की जान बच गई।
यात्रियों की सूचना पर पुलिस ने चालक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चालक को दिल का दौरा पड़ने से मौत की पुष्टि हुई है। गुरुवार-शुक्रवार रात टूरिस्ट स्लीपर बस यात्रियों को लेकर मथुरा से इंदौर जा रही थी। उस समय बस में नौ यात्री सवार थे। आगरा-ग्वालियर नेशनल हाईवे पर रात करीब दो बजे उसे बेचैनी सी होने लगी । जब सीने में तेज दर्द उठा तो उसने बस को किनारे ले जाकर रोक दिया। ब्रेक लगाते-लगाते ड्राइवर स्टीयरिंग पर ही झूल गया। ड्राइवर की हालत देख बस में यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने पुलिस को सूचना दे दी।
एसएचओ उपेंद्र श्रीवास्तव और चौकी प्रभारी अमर राणा तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ड्राइवर बलवीर को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। वहां चिकित्सक ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ड्राइवर के परिजनों को सूचना दी। वहीं दूसरे चालक को बुलाकर यात्रियों को उसी बस से रवाना किया गया।
एसएचओ उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि देर शाम चालक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिली है। उसमें बस ड्राइवर को हार्ट अटैक आना बताया गया है। बस में ड्राइवर के बेहोश होने की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस पहुंची तो ड्राइवर अचेत अवस्था में था। उसे सीएचसी सैंया पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत बताया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है।