अहमदाबाद

Ahmedabad: शहर से 198 अवैध बांग्लादेशी पकड़े, पूछताछ जारी

-मनपा आयुक्त बंछानिधि पानी, पुलिस आयुक्त जी एस मलिक ने लिया चंडोला तालाब का जायजा, दूसरा चरण जल्द

less than 1 minute read

Ahmedabad. शहर पुलिस आयुक्त जी एस मलिक ने शनिवार को बताया कि शहर में अवैध रूप से रहने वालेे बांग्लादेशियों के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के तहत अब तक 198 बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की गई है, उन्हें पकड़ा गया है। इसमें से 190 चंडोला तालाब से ही पकड़े गए हैं, जबकि 8 को सोला और ओढव इलाके से पकड़ा है। इन सभी को जॉइन्ट इंटेरोगेशन रूम में भेज दिया गया है। जहां पर सेंट्रल आईबी,रॉ, आर्मी,नेवी, एयरफोर्स की टीमें, इन्कमटैक्स की टीमें पूछताछ में जुटी हैं। इन्हें वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा, जिसके लिए तैयारी की जा रही है। मलिक ने बताया कि इससे पहले मार्च महीने में 12 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था।

शनिवार को मनपा आयुक्त बंछानिधि पानी, शहर पुलिस आयुक्त जी एस मलिक ने मनपा और शहर पुलिस के अधिकारियों ने चंडोला तालाब का जायजा लिया। वहां से हटाए गए अवैध अतिक्रमण के बाद की स्थिति और दूसरे चरण की कार्रवाई के लिए सर्वे किया गया। मनपा की टीम ने चंडोला तालाब से डेढ लाख वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है। मलिक ने कहा कि यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 2009 में यहां से 329 झुग्गियों को हटाया था। उस समय 95 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था। पहले चरण की कार्रवाई पूरी हुई है। दूसरे चरण की कार्रवाई के लिए तैयारी की जा रही है।

शहर के वॉटर बॉडी में अतिक्रमण को करेंगे दूर

मनपा उपायुक्त भरत परमार ने संवाददाताओं को बताया कि सुप्रीमकोर्ट ने निर्देश दिया है कि वॉटर बॉडी में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण और अवैध निर्माण मंजूर नहीं किया जाएगा। ऐसे में उस निर्देश की पालना कराना मनपा की जिम्मेदारी है। शहर में वॉटर बॉडी में हुए अतिक्रमण को दूर करेंगे। इसके लिए पुलिस और राजस्व विभाग की मदद लेंगे।

Published on:
03 May 2025 11:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर