सोनी की दुकान के बाहर स्कूटर के आगे रखा बैग लेकर महिला साथी संग फरार
हमदाबाद. त्योहारों के समय शहर के कृष्णनगर थाना इलाके में दिन दहाड़े 28 लाख रुपए के चांदी के आभूषण से भरे थैले को छीन ले जाने की घटना सामने आई है। दिन दहाड़े हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसमें एक महिला आभूषणों से भरा थैला छीनकर साथी पुरुष के साथ फरार होते हुए नजर आ रही है।
कृष्णनगर पुलिस के अनुसार यह घटना बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब सरदार चौक स्थित लालभाई ज्वैलर्स की दुकान के आगे हुई। इस संबंध में विकेश शाह ने एक महिला व पुरुष के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।प्राथमिकी के तहत विकेश मूलरूप से पाटण निवासी हैं, फिलहाल अहमदाबाद में पालडी प्रीतमनगर अखाडा स्थित दिनेश रेसिडेंसी में रहते हैं और माणेकचौक एमजी हवेली में वृषभ ओरनामेंट नाम से चांदी के आभूषणों का व्यापार करते हैं। उनकी दुकान पर 11 कर्मचारी हैं,जिसमें से छह सेल्स डिलिवरी का काम करते हैं। बापूनगर , नरोडा इलाके में अभिषेक शाह और भरत प्रजापति नाम के दो सेल्समैन डिलिवरी करते हैं।
ये दोनों ही बुधवार दोपहर को एमजी हवेली स्थित दुकान से दो थैलों में क्रमश: 28 किलो और 16 किलो 300 ग्राम चांदी के आभूषण लेकर सोनी की दुकानों पर दिखाने के लिए निकले थे। कुछ देर बाद करीब पौने चार बजे उन्हें अभिषेक ने उन्हें फोन पर बताया कि वे दोनों नरोडा सरदार चौक स्थित लालभाई सोनी की दुकान पर आभूषण दिखाने आए थे। वह आभूषण दिखाने दुकान के अंदर गया था। बाहर स्कूटर पर पैरदान के पास दो बैग लेकर भरतभाई बैठे थे। इसी दौरान एक महिला एक थैला छीनकर उसके साथी पुरुष के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गई। जिस बैग को लेकर महिला भागी उसमें 28 किलो चांदी के आभूषण थे।
चांदी के आभूषणों भरे बैग को छीन ले जाने की यह घटना सोनी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसमें एक महिला स्कूटर के पीछे से आती है और पलक झपकते ही स्कूटर के आगे रखे दो में से एक बैग को छीनकर भागते हुए कुछ दूरी पर बाइक लेकर खड़े उसके साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो जाती है। पुलिस की टीमें जांच में जुटी हैं।