अहमदाबाद

अहमदाबाद मंडल के 5 रेल कर्मचारियों का सम्मान

सुरक्षित ट्रेन परिचालन में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए किया सम्मानित अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुधीर कुमार शर्मा ने मंडल के 5 रेल कर्मचारियों को सुरक्षित ट्रेन परिचालन में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए सम्मानित किया।वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी उमेश प्रसाद के अनुसार इन रेलकर्मियों को ड्यूटी के […]

less than 1 minute read

सुरक्षित ट्रेन परिचालन में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए किया सम्मानित

अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुधीर कुमार शर्मा ने मंडल के 5 रेल कर्मचारियों को सुरक्षित ट्रेन परिचालन में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए सम्मानित किया।
वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी उमेश प्रसाद के अनुसार इन रेलकर्मियों को ड्यूटी के दौरान उनकी सजगता एवं सतर्कता के कारण अप्रिय घटनाओं को रोकने में योगदान के लिए प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
इनमें वाघपुरा के स्टेशन मास्टर गोपाल लाल बैरवा, गांधीधाम के लोको पायलट (गुड्स) मुनीराम मीणा, सुरबारी के स्टेशन मास्टर आनंद कुमार, भद्रेश्वर रोड के विक्रम सिंह कांटेवाला एवं सामख्याली के कामेंद्र यादव शामिल हैं।
इन्होंने अप्रत्याशित घटनाओं जैसे वैगनों के एचएस स्प्रिंग में क्रेक देखना, वैगन मे चिंगारी देखना, वैगन में एडॉप्टर घूमा मिलना, वैगन से धुआं निकलते हुए देखना आदि घटनाओं पर तुरंत उचित कार्रवाई करना जैसी संभावित क्षति से बचाया।
मंडल रेल प्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि यात्रियों की सरंक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है एवं जब रेलकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान सजगता और सतर्कता से काम करते हैं तो हमें सेफ ट्रेन वर्किंग में मदद मिलती है।

Published on:
24 Jun 2025 10:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर