अहमदाबाद

बनासकांठा : रेत भरा डंपर पलटा, 4 की मौत

थराद तहसील में खेंगारपुरा के पास सड़क किनारे नाले के निर्माण के दौरान हादसा, मृतकों में एक बालक भी शामिल पालनपुर. बनासकांठा जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। रेत भरा डंपर पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई। इसमें एक बालक भी शामिल है। मृतकों की पहचान दाहोद जिलेे […]

2 min read

थराद तहसील में खेंगारपुरा के पास सड़क किनारे नाले के निर्माण के दौरान हादसा, मृतकों में एक बालक भी शामिल

पालनपुर. बनासकांठा जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। रेत भरा डंपर पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई। इसमें एक बालक भी शामिल है। मृतकों की पहचान दाहोद जिलेे के रणियार गांव निवासी इला भाभोर (45), खेडा निवासी सोनल निनामा (24), ढाढागोल निवासी माता रेणुका गणावा व 2 साल का उसका बेटा रुद्र गणावा शामिल हैं।
थराद पुलिस के अनुसार यह घटना शनिवार शाम को हुई। बनासकांठा जिले की थराद तहसील में खेंगारपुरा गांव के पास सड़क किनारे नाले को बनाने का कार्य चल रहा है। वहां लोग सड़क की दीवार बनाने के लिए मिट्टी निकालने का काम कर रहे थे। इस दौरान रेत से भरा एक डंपर अचानक पलट कर नाले में गिर गया।
इसके चलते नाले में काम कर रहीं तीन महिलाएं व पास में मौजूद बालक मिट्टी के नीचे दब गए। वहां काम रहे अन्य मजदूरों ने गांव में जाकर लोगों को घटना की जानकारी दी। जिससे गांव के अन्य लोग जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे। जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाकर नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया। एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकालने में सफलता मिली, लेकिन तब तक ये सभी चारों लोग दम तोड़ चुके थे।
घटना की जानकारी मिलने पर थराद के पुलिस उपाधीक्षक एस एम वारोतरिया व पुलिस कर्मचारी और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची।

डंपर चालक विरुद्ध मामला दर्ज

पुलिस उपाधीक्षक वारोतरिया ने बताया कि रेती भरे डंपर के चालक ने मोड़ पर ध्यान नहीं रखा और वहां से निकलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने से डंपर पलट गया। चारों मृतकों के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए थराद के अस्पताल पहुंचाया गया। थराद पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज किया है। 4 लोगों की मौत के बाद खेंगारपुरा गांव में शोक का माहौल है।

Published on:
09 Feb 2025 10:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर