स्टेट मॉनीटरिंग सेल की टीम ने की कार्रवाई, छह लाख की एमडी ड्रग्स की जब्त
Ahmedabad. स्टेट मॉनीटरिंग सेेल (एसएमसी) की टीम ने अहमदाबाद-खेड़ा हाईवे पर असलाली सर्कल के पास से एमडी ड्रग्स के साथ दो लोगों को पकड़ा है। इस मामले में दो आरोपी फरार हैं। छह लाख रुपए कीमत की एमडी ड्रग्स जब्त की गई है।
पकड़े गए आरोपियों में गोमतीपुर निवासी मोहम्मद दिलदार सैयद (27) और बापूनगर अंसारीनगर निवासी रफीयुद्दीन शेख (29) शामिल हैं। इस मामले में दो आरोपी फरार हैं, जिसमें जावेद हुसैन उर्फ बाबू अंसारी और एक अन्य शामिल है।
एसएमसी की टीम ने सूचना के आधार पर सोमवार को यह कार्रवाई की। असलाली सर्कल में ज्योति वेयर हाऊस के सामने दबिश देकर इन दोनों लोगों को पकड़ लिया। इनके पास से 59 ग्राम मैथा एम्फेटामाइन ड्रग्स बरामद किया है, जिसकी कीमत 5.98 लाख रुपए है। इसके अलावा एक वाहन, 5 हजार से ज्यादा की नकदी जब्त की है।