Ahmedabad. शहर के गायकवाड़ हवेली थाना क्षेत्र में तीक्ष्ण हथियार से वार करके बुधवार रात एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गुरुवार को दो आरोपियों को धर दबोचा है। मृतक का नाम आकाश ओड है। पकड़े गए आरोपियों में बहेरामपुरा बिल्लानगर निवासी मीत […]
Ahmedabad. शहर के गायकवाड़ हवेली थाना क्षेत्र में तीक्ष्ण हथियार से वार करके बुधवार रात एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गुरुवार को दो आरोपियों को धर दबोचा है। मृतक का नाम आकाश ओड है।
पकड़े गए आरोपियों में बहेरामपुरा बिल्लानगर निवासी मीत उर्फ लालो राठौड़ (20), हाजीबावा झुग्गी की गली नंबर एक में रहने वाला सोहिल निराशी (19) शामिल हैं। आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुखबिर के आधार पर पकड़ने में सफलता मिली है।
पुलिस के अनुसार 20 जनवरी की रात को करीब 10.30 बजे सुविधा फ्लैट के नीचे मीत उर्फ लालो राठौड बैठा था। आकाश ओड, भावेश व सोनू तीन लोग एक बाइक पर वहां पहुंचे। मीत ने भावेशभाई तुम नौकरी से आ गए ऐसा कहता तो आकाश आवेश में आ गया। इस बात पर मीत और आकाश की कहासुनी हुई और झगड़ा हुआ। इसकी रंजिश में 21 जनवरी की रात को आकाश व उसके साथियों का आरोपी मीत व उसके मित्रों ने पीछा किया। जमालपुर अलंकार ड्राइविंग स्कूल के पास उसे रोक कर मीत उर्फ लालो ने उससे झगड़ा किया और चाकू से आकाश पर हमला कर दिया। पेट में तीक्ष्ण हथियार से वार होने के चलते जख्मी आकाश की मौत हो गई।