अहमदाबाद

Ahmedabad: अंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने का मामला: दो आरोपी पकड़े, बंद रहा खोखरा

-लोगों ने थाली बजाकर जताया विरोध, इलाके का मॉल व दुकानें कराई बंद

2 min read

अहमदाबाद शहर के खोखरा इलाके में जयंतीभाई वकील की चाली के पास डॉ.बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। उधर इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में रोष बरकरार है। लोगों ने लगातार दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन किया।

क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) शरद सिंघल ने बताया कि रविवार मध्यरात्रि बाद दो बजकर 48 मिनट के आसपास खोखरा में अंबेडकर की प्रतिमा खंडित की गई। स्कूटर पर आए दो आरोपी प्रतिमा को खंडित कर फरार हो गए। इसमें से दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली। पकड़े गए दो आरोपियों में मेहुल ठाकोर और भोला शामिल है। तीन अन्य आरोपियों -जयेश , चेतन और मुकेश ठाकोर की की पहचान कर ली गई है। इन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

500 सीसीटीवी फुटेज खंगाले

क्राइम ब्रांच ने इलाके के 500 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालते हुए टेक्निकल सर्विलेंस, ह्यूमन इंटेलीजेंस की मदद से आरोपियों तक पहुंचने में सफलता पाई। पकड़े गए आरोपी मेहुल का आपराधिक इतिहास भी है। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि आरोपी ईदगाह सर्कल के पास नवा का डेहलू में रहते हैं। यहां दो समाज के लोगों के बीच वर्ष 2018 में झगड़ा हुआ था। इस मामले में दंगे की एफआईआर एक दूसरे पर दर्ज कराई गई थी। इसी को देखते हुए आरोपियों ने खोखरा में घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। प्रतिमा खंडित करने के मामले में पुलिस ने खुद शिकायतकर्ता बनते हुए खोखरा थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस का कड़ा बंदोबस्त

उधर इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने मंगलवार को खोखरा बंद की घोषणा की थी। इसके चलते खोखरा इलाके के एक मॉल और खुली दुकानों को बंद करा दिया गया। आसपास की कई दुकानें भी बंद रहीं। स्थिति को देखते हुए इलाके में पुलिस कर्मचारियों का भी कड़ा बंदोबस्त किया गया।

Published on:
24 Dec 2024 10:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर